बेनीवाल पार्टी की तीसरी सूची में बीजेपी के बागी का भी नाम

Spread the love

नागौर.

राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार बागियों की बल्ले-बल्ले हो रही है। कांग्रेस के बागी को बीजेपी से टिकट मिल रही है तो बीजेपी के बागी को कांग्रेस और आरएलपी जैसी पार्टियों में हाथों-हाथ टिकट थमाए जा रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। सूची में केवल दो ही प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

इनमें जायल से बीएल भाटी और सुजानगढ़ से बाबूलाल कुलदीप का नाम शामिल हैं। बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी ने आरएलपी का दामन थामा था, जिनका आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया था। इसके बाद अब आज सुबह आई तीसरी लिस्ट में भाटी को जायल से मैदान में उतार दिया गया। भाटी भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे युनूस खान के ओएसडी भी रह चुके हैं। वहीं, सुजानगढ़ से नये चेहरे बाबूलाल कुलदीप को टिकट दिया है और सीताराम नायक का टिकट काटा गया है। आरएलपी अब तक अपनी दो सूची जारी कर चुकी है। आरएलपी ने अपनी पहली सूची में 10 और दूसरी सूची में 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी के संयोजक व सांसद बेनीवाल खींवसर सीट से खुद चुनावी मैदान में उतरे हैं।

You may have missed