सोशल मीडिया में भड़काऊ भाषण की चुनाव आयोग में शिकायत

Spread the love

भोपाल
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने निर्वाचन आयोग से तीन मामलों में अलग-अलग शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पहली शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद व उनके तथाकथित समर्थक के खिलाफ की गई है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह प्रभारी श्री अशोक विश्वकर्मा और विधि प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता श्री धर्मेंद यादव ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम स्वरूप धारा 144 सहित आचार सहिंता लागू है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तथाकथित व्यक्ति जो अपने आपको रईस भाई (बकरों का कारोबारी) बताते हुए माइक पकड़कर भाषण दे रहा है कि हमें आरिफ मसूद को किसी भी हालत में चुनाव जीताना है। आरिफ मसूद विधानसभा में जाएगा तभी मुस्लिमों का भला होगा। इसके अलावा उक्त व्यक्ति भाषण में हिंदू-मुस्लिम करते हुए स्थानीय और हिंदुओं के प्रति स्थानीय लोगों को भड़का रहा है। इस कारण चुनाव में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से शांति भंग हो सकती है।

दूसरे एक अन्य मामले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह प्रभारी श्री अशोक विश्वकर्मा और विधि प्रकोष्ट के सदस्य अधिवक्ता श्री धर्मेंद यादव ने कहा कि 88-पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने भरे गए नामांकन पत्र में अपनी पत्नी की वर्ष 2018-19 तथा 2022-23 की गलत आय अंकित की गई है। वहीं, एक अन्य मामले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह प्रभारी श्री अशोक विश्वकर्मा और विधि प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता श्री अमन पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा क्रमांक 82- धौहनी की कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश सिंह के नामांकन पत्र में अनियमितता है। तीनों मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

 

You may have missed