बदमाश अपनी हरकतों से नही आ रहे बाज: धारदार व घातक हथियार के साथ 04 आरोपी गिफ्तार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 19 आरोपियों को खिलाफ हुई कार्यवाही
मोहसिन खान रायपुर। राजधानी रायपुर में रायपुर पुलिस की लगातार हो रही कार्यवाही से बदमाशों में डर नही दिख रहा हैं। बता दें पुलिस रायपुर में चाकूबाजी की घटना में अंकुश लगाने की कोशिश कर तो रही हैं।
मगर बदमाशों में पुलिस की कार्यवाही का तनिक भी डर दिखता नजर नही आ रहा हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण करने सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की पतासाजी तथा आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक -चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में दिनांक 17.09.21 को धारदार व घातक हथियार रखकर आम लोगों को आतंकित करते *थाना खम्हारडीह क्षेत्र के चंडी नगर में आरोपी करण यादव, थाना गोबरानयापारा क्षेत्र के छांटा रोड पास आरोपी शुभम बंजारे, सोमवारी बाजार पास सचिन भोई एवं थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के मुर्राभट्टी पास आरोपी मयंक राज मिश्रा को गिरफ्तार कर उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 04 नग धारदार व घातक हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। इसके साथ ही थाना आरंग, धरसींवा, गोबरा नयापारा, विधानसभा, अभनपुर, कोतवाली, आमानाका, खरोरा एवं कबीर नगर क्षेत्र में अलग – अलग आम स्थानो, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक -चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वाले *कुल 19 व्यक्तियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में धारा 36सी का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।*