BJP के लिए नड्डा ने मांगा वोट, भूपेश सरकार की गिनाए नाकामियां

Spread the love

कबीरधाम.

जिले के पंडरिया में रविवार को भाजपा द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। वे तय कार्यक्रम से करीब 1.30 घंटे देरी से पहुंचे। उनका आने का समय यहां शाम चार बजे था। लेकिन, रविवार को उनका विभिन्न जगह पर दौरा होने के कारण देरी से पहुंचे। उन्होंने शाम को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में केन्द्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इसके अलावा राज्य की कांग्रेस सरकार के नाकामयाबी को बताया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने केन्द्र की योजनाओं का लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं दिलाया है। ऐसी सरकार को बदलना जरूरी है। भूपेश सरकार ने प्रदेश में चावल, कोयला, शराब, गौठान जैसे कई घोटाले किए हैं। ऐसे घोटालेबाज सरकार को बदल के रखना है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास का गारंटी हम लेते है। इस मौके पर पंडरिया के भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

You may have missed