पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों से भाजपा के झंडे हटाने की चुनाव आयोग से शिकायत

Spread the love

भोपाल

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर कमल और झंडे लगाए गए है, गाड़ियों पर लगाये हुए हैं। कुछ अधिकारियों ने इन चिन्हों को हटाने का काम किया। बीजेपी हमेशा मॉडल कोर्ट आॅफ कंडक्ट का पालन करती है। मॉडल कोर्ट आॅफ कंडक्ट में यह साफ उल्लेख है कि कार्यकर्ता अपने घर, अपनी निजी संपत्ति पर पार्टी का प्रतीक लगा सकते है। इसी को लेकर पार्टी ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राम मंदिर और हिंदुत्व विवाद में कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि राम मंदिर बीजेपी के एजेंडे में 30 साल से शामिल है। कांग्रेस राम मंदिर पर दो मुहीं बातें करती है। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा राम मंदिर के खिलाफ बयान देते हैं। कमलनाथ, दिग्विजय, केके मिश्रा पर कार्रवाई की जाना चाहिए।

 

You may have missed