सीएम शिवराज आज नामांकन भरेंगे, जैत में की नर्मदा पूजन
जैत
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी आज अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। वे परिवार समेत पर्चा भरने जायेंगे। इसके पहले वे दोपहर एक बजे सलकनपुर पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे बुधनी पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके सामने टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल को उतारा है।
विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए आज 30 अक्तूबर को आखरी दिन है। दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन पत्र जमा किए जा सकें। इसके बाद कल 31 अक्तूबर को अब तक प्राप्त नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी। 2 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। ऐसे में सोमवार को बड़ी संख्या में नामांकन भरने लिए उम्मीदवारों के निर्वाचन कार्यालय पहुंचने का अनुमान है।
30 अक्टूबर को इंदौर में सियासी पारा हाई रहेगा. यहां एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमिशाह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, तो दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रैली करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 12 बजे रैली करेंगे. दोपहर 12:45 बजे इंदौर कलेक्ट्रेट के पास जनसभा को संबोधित करेंगे. वे इंदौर में प्रत्याशियों के नामांकन में भी शामिल होंगे. बता दें, नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी के दिग्गज नेता जबरदस्त दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 अक्टूबर को 10 बजे बुधनी विधानसभा के जैत जाएंगे. सुबह 11.20 बजे सलकनपुर, 12.30 बजे बुधनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे दोपहर 2 बजे बुधनी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद 3.20 बजे सिवनी मालवा, 4.25 बजे सोहागपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.