मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए व्यापम की भर्ती परीक्षा शुरू
कवर्धा/कबीरधाम.
29 अक्तूबर यानी आज कबीरधाम के 16 परीक्षा केंद्र में व्यापम की भर्ती परीक्षा हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है, जो 12.15 बजे तक होगी। इस परीक्षा के आयोजन को लेकर व्यापम ने चुनाव आयोग से अनुमति ली है। जानकारी अनुसार प्रथम पाली में सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) कार्यालय सहायक सामान्य सहायक समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) की परीक्षा होगाी।
इसके बाद दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:15 तक कनिष्ठ प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ, मुख्य लेखापाल) उपप्रबंधक सहायक प्रबंधक की परीक्षा होगी। कबीरधाम जिले में 16 परीक्षा केंद्रों में छह हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। कबीरधाम जिले के पीजी कॉलेज कवर्धा, करपात्री स्कूल कवर्धा, स्वामी आत्मानंद स्कूल कवर्धा समेत अन्य स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, जिला स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने और परीक्षा के बाद गोपनीय सामग्री सुरक्षित जमा करने पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।