राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर की तत्परता से घर से निकले 12 वर्षीय मुकुल बिसेन को महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने खोज निकाला,,श्री प्रयास एजुकेशन वाट्सअप ग्रुप में भी हुआ मदद की अपील…
मोहसिन खान रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बिना घर में बताये कही निकलने 12 वर्षीय मुकुल बिसेन की जानकारी परिजनों से होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी विशाल कूजूर ने 6 टीम गठित कर तत्काल आसपास के इलाकों में पतासाजी के लिए लगा दिया. महज 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिल ही गया टीम ने बच्चें को पचपेड़ी नाका इलाके से बरामद कर लिया। ये रहा बच्चें का घर से निकलने का कारण गेम खेलने के लिए घर से बिना बताए पैसा निकालने पर माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज हो गया था।
इसलिए बच्चे ने घर छोड़ दिया. जब देर शाम तक मुकुल घर नहीं लौटने पर मुकुल के परिजन परेशान हो गए वही मुकुल के माता-पिता ने राजेन्द्र नगर पुलिस को बच्चे के संबंध में सूचना दी.वही पुलिस की टीम बच्चें के खोज बीन में लगी रही वही थाना प्रभारी विशाल कूजूर भी बच्चें को लेकर चिंतित थे। वो लगातार बच्चें के संबंध में श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी के वाट्सएप्प के ग्रुप में लोगो से अपील की कृपया सभी थाना प्रभारी अपने थाना ग्रुप में यह शेयर कर दें, डायल 112 कि पेट्रोलिंग को भी बता दें राजेन्द्र नगर में सभी गली मोहल्ले में ढूंढ़ चुके हैं।
नही मिल रहा हैं वही उन्होंने अन्य ग्रुप में भी ये मैसेज डालने की अपील की वही दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को बच्चा मिला, लेकिन घर जाने के अनिच्छुक बच्चे ने टीआई अंकल का फोन नंबर मिलने पर वापस लौटने पर राजी हुआ। जानकारी के मुताबिक, 12 वर्षीय मुकुल बिसेन शुक्रवार शाम करीबन 4.30 बजे घर से ट्यूशन जाने के लिए अपनी साइकिल में निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर माता-पिता ने पतासाजी की, जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी.
न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने मामला संज्ञान में आते ही बच्चे की तलाश में 6 टीम को तत्काल आसपास के इलाकों में पतासाजी के लिए लगा दिया. 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को बच्चा पचपेड़ी नाका इलाके में मिल गया. पुलिस ने बच्चे को थाने में लाने के बाद माता-पिता को सूचना दी. थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बच्चे से पूछा कि वह घर छोड़ कर क्यों चला गया था तो बताया कि कुछ दिनों पहले गेम खेलने के लिए अपने घर से 13000 रुपए बिना किसी को बताए निकाल लिया था, इसकी जानकारी मिलने पर माता-पिता लगातार उससे डांट-फटकार कर रहे थे. परेशान होकर घर छोड़कर जाने का फैसला ले लिया, और ट्यूशन जाने के नाम से निकल गया. देर रात तक थाना प्रभारी के समझाने के बाद नाबालिक बच्चे के मोबाइल में विशाल कुजूर ने अपना नंबर सेव कर आया और कहा कि अगर कोई भी परेशानी भविष्य में आती हो तो तुम टीआई अंकल को कॉल कर लेना. इतना सुनने के बाद बच्चे को पुलिस पर भरोसा हुआ और वह थाना प्रभारी के कहने पर खुशी-खुशी उनके साथ रात करीब 1 बजे अपने घर जाने के लिए तैयार हो गया. बच्चे ने जाने से पहले टीआई अंकल से फोटो खिंचवाने की भी जिद की, जिस पर थाना प्रभारी कुजूर ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई. इस मामले पर न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि 12 वर्षीय नाबालिक बालक के गुम होने की सूचना मिली थी. पूरे मामले को तत्काल एसपी के संज्ञान में लाते हुए बच्चे की तलाश शुरू की गई. पुलिस की टीम ने 2 से 3 घंटे के भीतर ही बच्चे को ढूंढ निकाला, और उसे समझाइश देकर अपना नंबर उसके मोबाइल में डालकर माता-पिता को सुपुर्द किया गया