आपदा प्रबंधन शिविर में सीखे आपदा से बचे और बचाने के गुण आपदा का सामना करने के लिए तैयार है बेमेतरा के स्काउट गाइड…

0
Spread the love

आपदा प्रबंधन शिविर में सीखे आपदा से बचे और बचाने के गुण आपदा का सामना करने के लिए तैयार है

बेमेतरा के स्काउट गाइड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा बी.एस.पी. उच्वतर मा. वि. सेक्टर-8 में संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट गाइड रोवर रेंजर आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर का आयोजन 12 से 16 सितम्बर 2021 तक भिलाई जिला दुर्ग में किया गया।

जिसमें कुल 123 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिला बेमेतरा से 11 राजीव ओपन रोवर क्रू के 05 रोवर विजय कुमार, विनय सेन, सतएक, पुनीत साहू, बलवीर साहू व माँ भद्राकाली ओपन रेंजर टीम के 05 दुपश्री यादव, लक्ष्मी निषाद, चमेली साहू, ज्योति साहू सम्मिलित हुए। संचालक मण्डल बेमेतरा जिला के जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री धनुष सिन्हा उपस्थित रहे। इस शिविर में स्काउटिंग गाइडिंग आधारभूत तत्व, आपदा के प्रकार एवं उनके कारण, प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस की जानकारी दिया गया, कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद कैसे कर सकते हैं, यातायात के द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में बताया गया। गायत्री परिसर के दिव्य संस्थान द्वारा मानसिक विकास और व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी।

अग्नि शमन फायर फाइटर विभाग बी एस पी के द्वारा अच्छी तरह से कैसे हम आग पर काबू पा सकते हैं और आग लगने के प्रकार और कौनसे आग को किस तरह से उसे रोक जा सके उसके उपकरण को उपयोग करने के बारे में बताया गया और प्रयोग कर प्रदर्शन किया गया ऊँची इमारत में लगी आग में फंसे व्यक्ति को कैसे वह से निकाल जाए। पेय जल शुद्विकरण के बारे में बताया गया। प्राकृतिक रूप से पानी को पीने लायक कैसे बनाये इसकी प्रायोगिक जानकारी विस्तार से दी गई। नगर सेना दुर्ग के फायर ब्रिगेड एवं नगर सेना के कमांडेंट एस.डी. विश्वकर्मा और उनकी टीम के नेतृत्व मे फायर फाइटिंग एवं रेस्क्यू वर्क के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी गई। स्काउट, गाइड, रोवर, व रेंजर ने आग, पानी, भूकम्प, बाढ, प्राकृतिक और मानव निर्मित इत्यादि आपदा से विभिन्न प्रकार के होने वाले नुकसान और बचाव की जानकारी ली और उपलब्ध सभी यंत्रों का नाम और उसका व्यवहारिक प्रयोग करना सीखा। नगर सेना के बल द्वारा इसका प्रदर्शन करके बताया गया। तीसरे सत्र में बाढ आपदा के समय पुल निर्माण प्रोजेक्ट वर्क में ट्रेसल का प्रयोग कैसे किया जाता है का प्रर्दषन करके बताया गया। नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। आक्रमण होने पर बचाव कैसे करे, घायलो का प्राथमिक उपचार कर उन्हें चिकित्सा सुविधा स्थल तक कैसे पहुंचाये, सिविल डिफेंस आग कैसे बुझ्ाायें इसका प्रर्दषन किया गया। इस शिविर में सम्मिलित स्काउट गाइड रोवर रेंजर आपदा का सामना करने में प्रविष्ट हुवे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा पदेन जिला आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बेमेतरा, जिला सचिव सत्यनारायण साहू, सहसचिव चन्द्रकला शर्मा , जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेश कुमार साहू, रजनी रेडडी, विकास खंड सचिव हिराऊ राम धु्रव, अमित कुमार छतरी, नकुल साहू, माखन वर्मा, रेवाराम साहू जिला संघ बेमेतरा ने बधाई एवं उज्ज्वल शुभकामनाएं दिए। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed