विधायक धनेन्द्र साहू की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम परसदा में हुवा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन…
*विधायक धनेन्द्र साहू की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम परसदा में हुवा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन*
नवापारा राजिम-ग्राम परसदा में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक धनेंद्र साहू ने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि विश्व की संरचना एवं सुंदर बनाने का कार्य विश्वकर्मा जी का है भिन्न-भिन्न सामग्रियों से एक नया स्वरूप देना चाहे मंदिर या भवन, पुल पुलिया, बांध, बड़ी-बड़ी कंपनियों का निर्माण राजमिस्त्रियों का है
लेकिन उसके पीछे भगवान विश्वकर्मा की कृपा हैँ, उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार किसानों गरीब मजदूरों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है यह पहली ऐसी सरकार है जो बिना भेदभाव के सभी किसानों का कर्ज माफ किया, केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को चावल खरीदी में सहयोग नहीं करने के बाद भी हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस के रूप में किसानों को अपने किए वादे के अनुसार 2500₹ धान का मूल्य दे रही है नरवा गरवा घुरवा बाड़ी तथा गौठान योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है | अंत में विभिन्न विकास कार्यों की मांग पर जल्द ही पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया|कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू ने कहा कि आज का यह शुभ दिवस विश्वकर्मा जयंती के साथ-साथ श्रम शक्ति की पूजा है|
रतिराम साहू ने आगे कहा कि जो जिंदगी भर रोजी-रोटी की तलाश में श्रम की पूजा में लीन रहने वाले बड़े बड़े कारखानों में काम करते हैं,उची महलों की नींव में अपने सपनों को दफन कर दूसरों का बसेरा बनाते हैं, जो धूप में घंटों पसीना बहाकर पुल बांधकर रास्ते बनाते हैं ऐसे श्रम की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए |छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों,श्रमिकों, महिलाओं के लिए तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है अभी-अभी ऐसे श्रमिकों के लिए यह निर्णय लिया गया है जिनके पास कोई कृषि भूमि नहीं है और कृषि कार्य पर ही मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे श्रमिक मजदूरों को प्रतिवर्ष 6000₹ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार देगी | पहली बार आम लोग समझने लगे हैं कि यह सरकार किसानों की सरकार, छत्तीसगढ़िया गरीब मजदूरों की सरकार है | कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला ध्रुव नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी जनपद सदस्य प्रेमीन साहू पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती डिगेश्वरी वर्मा सरपंच महेश्वरी तिलक साहू ने भी संबोधित किया ।सरपंच पंच तथा राजीव लोचन विश्वकर्मा कर्मकार राजमिस्त्री संघ एवं ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का डीजे आतिशबाजी के साथ स्वागत किया जिसमें राज मिस्त्री मजदूर संघ के अध्यक्ष घनश्याम तारक उपाध्यक्ष ध्रुव राम साहू कोषाध्यक्ष कुलेश्वर तारक सचिव दयालुराम साहू सहसचिव प्रेम नारायण साहू घनश्याम यादव संरक्षक राजेश साहू गंगाराम वर्मा हेमंत साहू दशरथ तारक अश्वनी वर्मा सरपंच प्रतिनिधि तिलक साहू गौठान समिति अध्यक्ष टिकेश्वर यादव रमेश वर्मा उप सरपंच महेंद्र वर्मा शाला समिति अध्यक्ष विनोद सेन कैलाश साहू पप्पू साहू भूषण वर्मा किसलाल साहू खोरबाहरा यादव रोहित यादव अशोक तारक रामकुमार हिरवानी एवं मंगल के साथ लोगों ने स्वागत किया।कार्यक्रम में नगर पालिका नवापारा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह पार्षद अजय साहू एल्डरमैन मेघनाथ साहू राजा चावला बल्लू साहू पूर्व सरपंच श्रीमती मालती ध्रुव जोन्दा के पूर्व सरपंच खोरबाहरा राम साहू पोड़ सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष मिलेश वर्मा पंच कमलेश वर्मा चंद्रिका वर्मा शिव कुमार वर्मा ज्योति तारक कांति तारक शकुंतला वर्मा धनेश्वरी ध्रुव मोंगरा साहू द्रोपदी साहू आशा महिलांग के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे|