प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी बने गोबरा तहसील के बने तहसीलदार
प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी बने गोबरा तहसील के बने तहसीलदार।
–किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाना मेरा प्रथम कर्तव्य-मुकेश कोठारी नवापारा राजिम-2019 बैच के प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश कुमार कोठारी ने गोबरा नवापारा तहसील में तहसीलदार का पद ग्रहण कर लिया है। सर्वोच्च छत्तीसगढ़ संवाददाता कृष्णा मेश्राम से एक शिष्टाचार मुलाकात में उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में तहसीलदार के रूप में गोबरा नवापारा तहसील में पदस्थ रहेंगे ।वे जब तक यहां पदस्थ रहेंगे उनकी प्राथमिकता किसानों की समस्याओं सहित राजस्व संबंधी मामलो को ततपरता और शीघ्रता के साथ निपटान किया जाएगा ।
साथ ही किसान भाइयों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो पाए यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। बताना लाजिमी होगा कि गोबरा नवापारा को तहसील बनाए जाने के बाद से कृष्ण कुमार साहू को यहां तहसीलदार के रूप में पदस्थ किया गया था। लेकिन 3 माह पूर्व अभनपुर तहसीलदार शशिकांत कुर्रे को डिप्टी कलेक्टर में पदोन्नति मिल गई। उसके बाद उनका महासमुंद स्थानांतरण कर दिया गया था। जिसके बाद में तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को अभनपुर का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था ।इसलिए गोबरा नवापारा क्षेत्र के किसानो सहित अनेक लोगों को राजस्व और जमीन संबंधी कार्यों को लेकर काफी परेशानिया आ रही थी ।क्योंकि तहसीलदार केके साहू को दोनों ही जगहों पर अपनी उपस्थिति देनी पड़ रही थी।
अब मुकेश कुमार कोठारी गोबरा नवापारा तहसील के पूर्णकालिक तहसीलदार के रूप में अपना कार्यकाल प्रारंभ कर चुके हैं। गोबरा नवापारा तहसील को पूर्णकालिक तहसीलदार मिलने से सभी हल्का पटवारियों सहित किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है। साथ ही वर्तमान में तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधी सभी प्रकरण तेजी से निपटाये जा रहे है।