इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा राज्य सरकार के अधिकारी बने रहनुमा …

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम नवापारा रायपुर- रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है ।

भाजपा नेता श्री गौरी शंकर श्रीवास ने बताया इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के भौतिक संयन्त्र विभाग द्वारा हर निविदा में अधीक्षक और कुलपति पाटिल द्वारा बाक़ायदा रिंग बनाकर निविदा में कमिशनखोरी का खेल खेला जा रहा है ।सारी जानकारी सामने आने के बाद भी राज्य के वित्त सचिव कुलसचिव कंट्रोलर की रहस्यमय चुप्पी मिलीभगत की तरफ़ स्पष्ट इशारा कर रही है ताज़ा मामला विश्वविद्यालय में बन रहे इनकुवेशन सेंटर का है जिसमें अपने चहेते फ़र्म को निविदा देने के लिए कुलपति पाटिल और भौतिक संयंत्र विभाग के अधीक्षक द्वारा सारे नियम क़ानून के विपरीत जाकर सुनियोजित तरीक़े से निविदा में घालमेल किया है

जिसका प्रमाणित खुलासा होने के बाद रजिस्ट्रार समेत राज्य सरकार के कंट्रोलर ने चुप्पी साध ली है पूरे मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को अंधेरे में रखा गया है ।ग़ौरतलब है विश्वविद्यालय के कुलपति का इस माह कार्यकाल समाप्त हो रहा है ऐसे में क्या पाटिल जी जाते जाते चोरी और सीनाज़ोरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है। सारे दस्तावेज ने ये साबित कर दिया है कि कुलपति पाटिल के संरक्षण में पवित्र कृषि विश्वविद्यालय आज भ्रष्टाचार का एक अड्डा बन चुका है जिस पर जाँच करके आपराधिक मामला दर्ज करके कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। उक्त बातें भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास में सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed