ग्राम अमलीपदर में धूमधाम से मनाया गया सृष्टि में रचना कर सहयोग देने वाले श्री विश्वकर्मा देव का श्रद्धा से पूजन अर्चन की…

0
Spread the love

ग्राम अमलीपदर में धूमधाम से मनाया गया सृष्टि में रचना कर सहयोग देने वाले श्री विश्वकर्मा देव का श्रद्धा से पूजन अर्चन की

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी ग्राम अमलीपदर 78030173082

ऐसे ही लगातार खबर के साथ मेरे साथ बने रहे है सर्वोच्च छत्तीसगढ़ के साथ ग्राम अमलीपदर में आज बड़ी ही धूमधाम से सृष्टि की रचना में विशेष सहयोग देने वाले श्री विश्वकर्मा देव की पूजा अर्चना की गई अमलीपदर के अंतर्गत आसपास जितने भी मिस्त्री, शिल्पकार, मूर्ति कलाकार, बढ़ाई, एवं ग्रामीण सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ आज विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष पर शिल्पकार श्री विश्वकर्मा देव की बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ आज भव्य स्वागत के साथ स्थापना की गई वेद और पुराण के अनुसार विश्वकर्मा जी को उनके कई ऐसे महान कार्य के लिए जाना जाता है

जिनमें से मुख्यतः सृष्टि के रचना में विशेषकर योगदान रहा एवं भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी को बनाने का कार्य भी श्री विश्वकर्मा देव जी का ही योगदान रहा एवं भगवान श्री कृष्ण की कृपा से पांडव को मिले खांडवप्रस्थ को इंद्रप्रस्थ में बदलने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के सहयोग के लिए श्री विश्वकर्मा जी को स्मरण किया था जिस पर श्री विश्वकर्मा देव जी ने भगवान का आभार प्रकट करके वहां घनघोर जंगल पहाड़ों के बीच सुंदर से अद्भुत नगरी का निर्माण किया जिसे लोग इंद्रप्रस्थ के नाम से भी जानते हैं इसी प्रकार देव शिल्पकारी श्री विश्वकर्मा देव के जयंती पर आज ग्राम अमलीपदर के समस्त श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ श्री विश्वकर्मा जी का पूजन अर्चन किया पूजन अर्चन में मुख्य आचार्य के रूप में श्री जगन्नाथ मंदिर आचार्य श्री युवराज पांडे जी के द्वारा मूर्ति पूजा पाठ हुआ एवं पूजन में समस्त नागरिक उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed