विश्व साक्षरता दिवस पर पितईबंद के स्कूल में हुवे अनेक आयोजन…
विश्व साक्षरता दिवस पर पितईबंद के स्कूल में हुवे अनेक आयोजन
कृष्णा मेश्राम
नवापारा राजिम-धर्म नगरी राजिम से लगे ग्राम पितईबंद में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि श्री पुनारद बंजारे एवं अध्यक्षता श्रवण यदु विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना देवांगन गीता ध्रुव प्रधान पाठक सुनील कुमार पांडेय एवं विजय कुमार महोबिया के सानिध्य में मां सरस्वती की छाया चित्र पर पूजन अर्चन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ महिला वर्ग जिसमें अगसिया ध्रुव प्रथम एवं भुनेश्वरी सेन व्दितीय स्थान पर रहे तथा रंगोली प्रतियोगिता में गोदावरी बंजारे प्रथम एवं मनोरमा देवांगन उसके पश्चात मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में माधुरी देवांगन प्रथम एवं भुनेश्वरी सेन द्वितीय स्थान पर रहे उसके पश्चात मटका फोड़ का आयोजन रखा गया था जिसमें पूजा सेन प्रथम एवं निलेश्वरी देवांगन द्वितीय स्थान पर रहे इसी तरह से विद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्राथमिक विद्यालय से निबंध प्रतियोगिता में भावेश बंजारे कक्षा पांचवी प्रथम एवं देविका देवांगन द्वितीय स्थान पर रहे।चित्रकला में पृथ्वीराज निषाद कक्षा पांचवी प्रथम एवं लावण्या देवांगन कक्षा चौथी व्दितीय स्थान पर रहे।
वाद विवाद प्रतियोगिता में खुशबू सेन कक्षा पांचवी प्रथम एवं टिकेश्वरी यादव कक्षा चौथी व्दितीय ।भाषण प्रतियोगिता में आस्था सेन कक्षा चौथी प्रथम एवं तरुण यदु कक्षा पांचवी व्दितीय स्थान पर रहे।इसी तरह से पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी चित्रकला में उदय यादव कक्षा आठवीं प्रथम एवं दुष्यंत महार कक्षा छठवीं द्वितीय भाषण प्रतियोगिता में उदय यादव कक्षा आठवीं प्रथम टकेश्वर ढीढी कक्षा आठवीं व्दितीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूजा यदु कक्षा आठवीं प्रथम विद्या बंजारे कक्षा आठवीं व्दितीय इसी तरह से वाद विवाद प्रतियोगिता में पूजा यदु कक्षा आठवीं प्रथम एवं मोहित यदु कक्षा छठवीं द्वितीय स्थान पर रहे प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शील्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
जिससे ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला इस तरह से विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष में ग्राम वासियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष कुमार साहू शिक्षक ने किया कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमतीचंद्रप्रभा सोनवानी,श्रीमती योगेश्वरी साहू ,श्रीमती अराधना नाग ,श्रीमती भारती साहू एवं सफाई कर्मचारी बालक दास,श्रीमती बालकिन सोनवानी एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा।