साइबर सेल व थाना डौण्डी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ईलाज के नाम पर जड़ी बुटी बेचकर रूपये ठगी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार..आरोपी द्वारा डौण्डी के एक ग्रामीण से किया था 72000 रूपये की ठगी..

0
Spread the love

साइबर सेल व थाना डौण्डी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ।

ईलाज के नाम पर जड़ीबुटी बेचकर रूपये ठगी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार।

आरोपी द्वारा डौण्डी के एक ग्रामीण से किया था 72000 रूपये की ठगी। बालोद.

.. पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डी.आर. पोर्ते के निर्देषन पर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्री मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रोहित मालेकर व थाना प्रभारी डौण्डी श्री अनिल ठाकुर के नेतृत्व में थाना डौण्डी के अपराध में जड़ीबूटी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु एक विषेष टीम तैयार किया गया था। उक्त प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि -दिनांक 02.08.2021 को प्रार्थी हिरम निषाद ग्राम पेन्ड्री थाना डौण्डी के घर दो अज्ञात आरोपी आये और आयुर्वेदिक दवाई खाने से बाल बच्चा आ जाता है कहकर प्र्रार्थी को अपने झांसे में लेकर उसे जड़ीबूटी देकर उससे 40000 रूपये नगद एवं फोन पे के माध्यम से 32000 कुल 72000 रूपये की ठगी कर फरार हो गये थे । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क्रमांक -154/2021, धारा- 420,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर रवाना किया गया था टीम द्वारा आरोपियो के संबध मे जानकारी प्राप्त किया गया जिसमें आरोपी अपने निवास स्थान से फरार थे ।

टीम द्वारा कडी मेहनत कर आरोपियो के पुख्ता जानकारी प्राप्तकर टीम थाना पिथौरा जिला महासमुंद जाकर प्रकरण के 02 आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे दिनांक 16.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रोहित मालेकर व थाना प्रभारी डौण्डी श्री अनिल ठाकुर , सउनि अरविंद साहू, प्रधान आरक्षक ज्ञानेष चंदेल, आरक्षक संदीप यादव ,आरक्षक आकाष दुबे ,आरक्षक दमन वर्मा, आरक्षक पूरन देंवागन, आरक्षक मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता- 01.शषी मण्डावी पिता रंजित मण्डावी उम्र 38 वर्ष पता -ग्राम निलिजा पोस्ट- सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.) 02. नारायण गोड़ पिता कब्बू सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष पता -ग्राम निलिजा पोस्ट- सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.) जप्त मशरूका- ऽ घटना में प्रयुक्त कार CG04NE-1573, TATA TIAGO XT 1.2 RTN BS6 ऽ नगदी 10,000 रूपये ।

*बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed