प्राथमिक शाला सागौनबाड़ी में स्मार्ट क्लास संचालित होने वाले टीवी का उपयोग शिक्षक अपने घर मे सास ,बहू सीरियल का ले रहे है मज़ा…
*प्राथमिक शाला सागौनबाड़ी में स्मार्ट क्लास संचालित होने वाले टीवी का उपयोग शिक्षक अपने घर मे सास ,बहू सीरियल का ले रहे है मज़ा*
प्राथमिक शाला सागौनबाड़ी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दो साल पहले स्मार्ट क्लास संचालित करने हेतु आये टीवी का उपयोग स्कूल मे ना कर अपने घर में सास बहू के सिरीयल देखने में उपयोग करने की खबर सागौनबाड़ी में आग की तरह फैल रहा है।
ग्रामीणों की माने तो प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक उमाशंकर नायक द्वारा स्कूली व्यवस्था को मजाक में बदल कर रख दिया गया है । शिक्षक उमाशंकर नायक अपने आप को वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए स्कूली समय के अनुसार उपस्थिती ना देकर विलंब से आते है और छुट्टी समय से पहले ही नौ दो ग्यारह हो जाते है । जिसके चलते ग्रामीणों ने विरोध व्यक्त करते हुए समय दर्शन के टीम को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की शिक्षक उमाशंकर नायक मानमानी रवैया अपनाते हुए स्कूली व्यवस्था को खराब कर रखा है । मध्यानभोजन के अंतर्गत छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध होने वाले राशन सामग्री का प्रबंधन भी स्वयं शिक्षक उमाशंकर नायक द्वारा किया जाता है जिसमें ग्रामीण गुणवत्ताहीन भोजन परोस कर राशन सामाग्री में धांधली करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध व्यक्त किया हैं।
जिसके कारण गांव के प्रथमिक शाला सागौनभाड़ी में अव्यवस्था की स्थिति बना हुआ है एवं पालकगण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काभी चिंतित दिखते साफ नजर आ रहे थे । शिक्षक के विरोध में ग्रामीणों के साथ साथ गांव के पटेल से लेकर शिक्षा समिति उपाध्यक्ष भी शामिल हुए और विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए काफी नाराज दिखें *बी.ई.ओ प्रदीप शर्मा*: आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है टीम गठित कर जांच किया जायेगा जांच में सही पाया जाता है तो शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे **क्या कहते है संकुल प्रभारी चुन्नीलाल सोनवानी* : संकुल प्रभारी चुन्नीलाल सोनवानी का कहना है कि उनके द्वारा भी कहा गया टीवी वापस स्कूल में लगाकर स्मार्ट क्लास संचालित करे जो अब तक नहीं हुआ। अभी तक मध्यानभोजन से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है।
यदि ऐसी कोई बात है तो निरीक्षण कर जांच किया जायेगा *शिक्षक उमाशंकर नायक:* स्कूल में चोरी का डर बना रहता है जिसके वजह से टीवी को घर में रखना सुरक्षित समझा जब बोलेंगे तब लगाकर संचालित करुंगा और मध्यानभोजन में किसी प्रकार का गुणवत्ताहीन भोजन नहीं दिया जाता चाहे तो आप जांच करा सकते हैं **क्या चाहते है ग्रामीण* : ग्रामीण चाहते है शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए स्कूली व्यवस्था को संतुलित कर शिक्षा व्यवस्था एवम मध्यानभोजन के गुणवत्ता में सुधार हो नहीं तो सडक पर उतर कर छात्रों के लिए आंदोलन कर हक लेकर रहेंगे
बी.ई.ओ प्रदीप शर्मा: आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है टीम गठित कर जांच किया जायेगा जांच में सही पाया जाता है तो शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे
*क्या कहते है संकुल प्रभारी चुन्नीलाल सोनवानी : संकुल प्रभारी चुन्नीलाल सोनवानी का कहना है कि उनके द्वारा भी कहा गया टीवी वापस स्कूल में लगाकर स्मार्ट क्लास संचालित करे जो अब तक नहीं हुआ। अभी तक मध्यानभोजन से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। यदि ऐसी कोई बात है तो निरीक्षण कर जांच किया जायेगा
शिक्षक उमाशंकर नायक: स्कूल में चोरी का डर बना रहता है जिसके वजह से टीवी को घर में रखना सुरक्षित समझा जब बोलेंगे तब लगाकर संचालित करुंगा और मध्यानभोजन में किसी प्रकार का गुणवत्ताहीन भोजन नहीं दिया जाता चाहे तो आप जांच करा सकते हैं