अभनपुर के मदिरा दुकानों में नहीं थम रही है ओवर रेटिंग और गुंडागर्दी का खेल…

0
Spread the love

अभनपुर के मदिरा दुकानों में नहीं थम रही है ओवर रेटिंग और गुंडागर्दी का खेल

अभनपुर-रायपुर जिले के अभनपुर में देसी व विदेशी मदिरा दुकान में ओवर रेटिंग के साथ साथ ग्राहकों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है।

यह कोई नया मामला नहीं है ग्राहकों के साथ मारपीट इस शराब दुकान में आम बात हो गई है क्योंकि इसकी इजाजत इन्हें शराब दुकान प्रभारी द्वारा मिली हुवी हैं ।

किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर इनकी पूरी सेटिंग थाने और ऊपर तक रहती है जिससे आम आदमी सहित ग्राहक बेहद खफा हैं ।ओवर रेटिंग के कारण शराब प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त है ।

दुकान खुलने के समय सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक अंग्रेजी और देसी शराब भट्टी के सुपरवाइजर एवं सेल्समैन द्वारा ओवर रेट में शराब बेच कर लाखों रुपए की अवैध कमाई की जाती है।

लगातार ओवर में शराब बेचने से अभनपुर सहित आसपास के ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आक्रोश है इस लिए ग्रामीणों सहित अभनपुर के बड़े नेताओं ने इस बड़े मामले की शिकायत रायपुर जिले के कलेक्टर सहित आबकारी मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल से की है ।

विदित हो कि अभनपुर में संचालित देसी एवं अंग्रेजी मदिरा दुकान में आसपास के दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोग शराब खरीदने आते हैं। वही शराब भट्टी के सेल्समैन द्वारा कोचियों और अभनपुर के अनेक ढाबा संचालको के घर-घर शराब पहुंचाया जाता है। शराब भट्टी में किसी भी प्रकार का रेट लिस्ट नही लगाया गया है जिसका फायदा उठा कर आशिष जायसवाल और दिलीप यादव नामक सुपरवाइजर लोग रोज लाखो रू की काली कमाई कर रहे है।

छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग द्वारा हर एक शराब की मूल्य तय की गई है मगर इस नियत मूल्य से अधिक की वसूली अभनपुर और माना के देशी और विदेशी शराब दुकान में वसूली जा रही है। इसी प्रकार देशी मसाला जिसकी बिक्री प्रदेश में सबसे अधिक है जिसका सरकारी मूल्य 110 रू एक पाव है जिसे 130 रू में बेचा जाता है ।प्लेन का एक पाव 100रू का है जिसे 110 में बेचा जाता है। मसाला की बोतल 380 की है जिसे 480 में बेचा जाता है। मसाला की अद्धी 200 के स्थान पर 240रु में बेचा जाता है ।

इसी प्रकार प्लेन की बोतल 320 के स्थान पर 420रु में बेची जा रही है ।प्लैन की अद्धि 160 रुपए के स्थान पर 200 रू में बेचा जा रहा है। इसी प्रकार ₹200 में मिलने वाले सिंबा बियर और अन्य सभी बीयर को 230 में बेचा जाता है ।120 में मिलने वाले विदेशी मदिरा गोवा के क्वार्टर को 150में बेचा जाता है,700 रू एमआरपी वाले हर बड़े बॉटल को 800 से 900रू में बेचकर रोज लाखों रुपए की कमाई शराब दुकान में कार्य सुपरवाइजर और सेल्समैन लोग कर रहे हैं ।इस काली कमाई में ऊपर से नीचे तक सेटिंग है।

अभनपुर के हर अधिकारी ,पत्रकार नेता का शराब दुकान के काले कमाई में हिस्सा बन्धा हुवा है।।जिससे कारण अभी तक इन गुंडागर्दी करने वाले सुपरवाइजरो पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।बताना लाजमी होगा कि अभनपुर के देसी शराब दुकान में सुपरवाइजर आशीष जायसवाल कार्यरत है जो कि पहले सिलतरा कुर्रा गोबरा नवापारा के शराब दुकान में पदस्थ था।यह सुपरवाइजर जहां जहां पदस्थ रहता है वहां गुंडागर्दी के साथ-साथ शराब दुकानों में अपने गुर्गे लगाकर रखता है।

जो कोई भी ग्राहक ओवर रेट की शिकायत या फिर कोईसबूत जुटाने के लिए वीडियो बनाने की कोशिश करता है तो उसके साथ मारपीट करता है जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री सहित आबकारी मंत्री से की गई है।इसी प्रकार विदेशी शराब दुकान में कार्यरत दिलीप यादव नामक व्यक्ति के द्वारा ओवर में शराब बेचकर लाखों रुपए की कमाई प्रतिदिन की जा रही है। दिलीप जायसवाल पूर्व में ओवररेट में शराब बेचते हुए राज्यस्तरीय आबकारी उड़नदस्ता के हाथों रंगे हाथ पकड़ आया था।

मगर ऐ टु जेड कम्पनी और आबकारी विभाग के कुछ जयचन्दों के आपसी सेटिंग के चलते अभी तक इसे शराब दुकान से नहीं निकाला गया है ।जबकि ब्लैक लिस्टेड और ओवर में शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर तुरंत सरकारी शराब दुकान से कर्मचारी को हटाने का प्रावधान है ।इस प्रकार अभनपुर के देशी और विदेशी शराब दुकानों में जमकर ओवर रेट का खेल जारी है ।इन सभी बातों और विवादों को लेकर ग्राहकों और शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन के बीच जुमा झटकी नौबत भी आ चुकी है। इन सभी गतिविधियों के चलते वर्तमान में अभनपुर के सुपरवाइजरो के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के भूपेश बघेल की छवि को धूमिल किया जा रहा है

अब देखना यह होगा कि इन दोनों के ऊपर आबकारी विभाग के अधिकारी कब कार्यवाही करते हैं या फिर मामले को आपसी लेनदेन कर रफा-दफा कर दिया जाएगा।

में सर्वोच्च छत्तीसगढ़ संवाददाता ने अभनपुर शराब दुकान प्रभारी श्रीमती नीलम किरण से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने संवाददाता का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा

वहीं इस पूरे मामले में सर्वोच्च छत्तीसगढ़ संवाददाता ने जिला आबकारी अधिकारी श्री पटले से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा शिकायत मिल रही है जल्दी जांच कर दोनों सुपरवाइजरो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मारपीट और गुंडागर्दी वाली वीडियो को आप मेरे व्हाट्सएप नम्बर पर भेज दीजिये ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed