किसान मोर्चा का राज्यपाल को सौपा गया ज्ञापन…
*किसान मोर्चा का राज्यपाल को सौपा गया ज्ञापन*
क्षेत्र को सुखाग्रस्त घोषित करने बोनस, अघोषित बीजली कटौती, दो साल का बकाया वोनस,खाद की नियमित भण्डारण कालाबाजारी पर रोक और एक नवम्बर से धान खरीदी और बारदाने की अग्रीम व्यवस्था पर भाजपा किसान मोर्चा ने एक दिवसीय धरना दिया और ज्ञापन सौंपा भाजपा के किसान मोर्चा ने आज देवभोग में विश्राम गृह से रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये ज्ञापन सौंपने तहसील कार्यालय पहुँचे ।
छह माँगो को पूर्ण कराने राज्य सरकार को निर्देशित करने का ज्ञापन सौंपा है।सौंपे गये ज्ञापन में भाजपा के किसान मोर्चा ने भुपेश सरकार के ढाई साल कार्यकाल को किसानों के समस्याओं का जिक्र किया है। जिसमे प्रदेशभर में अल्प वर्षा वाले क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित करना प्रमुख माँग है। इसके अलावा भाजपा ने किसान मोर्चा के बैनर तले अघोषित बीजली कटौती, खाद का सही समय पर भण्डारण, कालाबाजारी पर रोक लगाने स्थायी पम्प कनेक्शन के लिये अनुमति, एक नवम्वर से धान खरीदी प्रारम्भ करने जैसे छह माँगो पर राज्य सरकार को निर्देशित करने राज्यपाल से निवेदन किया है। रैली के पूर्व संगठन प्रभारी राकेश यादव ने कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमे पीएम मोदी क जन्मदिन पर पीएम आवास के हितग्राहीयो से धन्यवाद पत्र लिखवाने और सेवा कार्य के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गयी।
इस बैठक में देवभोग, गोहरापदर, झाखरपारा, मैनपुर के पदाधिकारी भाग लिये। भाजपा किसान मोर्चा के इस धरना और ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन माँझी, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अनिल बेहेरा भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. मनीष सिन्हा मण्डल अध्यक्ष लुद्रास साहू, गुरूनारायण तिवारी,सनत माँझी सीताराम यादव और युवा मोर्चा महिला मोर्चा सहित अन्य आयाम के कई कार्यकर्ता जुटे थे। गजानन्द कश्यप की रिपोर्ट