स्कूल में बच्चों के लिए बनाया गया शौचालय झाड़ जंगलों में तब्दील, मजबूरन बच्चे खुले में कर रहे प्रसाधन…

0
Spread the love

स्कूल में बच्चों के लिए बनाया गया शौचालय झाड़ जंगलों में तब्दील, मजबूरन बच्चे खुले में कर रहे प्रसाधन

रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग

गरियाबंद गरियाबंद / मैनपुर : कोरोना काल में बंद रहे स्कूलों को सरकारी फरमान के बाद दोबारा शुरू किया गया है ,ताकि बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था दुरुस्त हो सके इससे पहले ऑनलाइन पढ़ाई चल रहा था पर सब जगह नेटवर्क और इंटरनेट की अनुपलब्धता के चलते बाधित भी हो रहा था।

बच्चों के भविष्य को देखते हुए शासन ने स्कूलों को प्रारंभ तो कर दिया पर स्कूलों में बच्चों के प्रसाधन के लिए बनाया गया शौचालय पर किसी का ध्यान नहीं गया । लिहाज़ा बन्द चल रहे स्कूलों के शौचालयों पर गंदगी, पौधे झाड़ियों का ढेर लग गया है, अब ऐसी स्थिति में भला स्कूल के बच्चे कैसे इन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकेंगे ऐसा ही एक मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमाघाट के प्राथमिक शाला भवन में बनी शौचालय पर देखने को मिला है ,जहां बच्चों के प्रसाधन के लिए बनाया गया यह शौचालय कई महीनों से बंद पड़े थे ।

अब उसमें अनावश्यक पेड़ पौधे झाड़ियों का उग कर डेरा जम गया है बिल्कुल भी इस शौचालय उपयोग के काबिल फिलहाल नहीं है। अब सवाल यह है कि शाला प्रबंधन समिति का ध्यान इस ओर क्यों नहीं गया ,वही शिक्षकों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए कि बच्चों को प्रसाधन के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, शौचालय पर उगे इन झाड़ियों को जब तक साफ नहीं किया जाएगा।

तब तक यह शौचालय उपयोग के काबिल नहीं होगा ,गांव वालों से पूछने पर पता चला कि वह कभी स्कूल की ओर ध्यान दिए ही नहीं स्कूल शुरू होते ही बच्चों को भेजना शुरू कर दिया, इसके अलावा स्कूलों में क्या सुविधा है या नहीं किसी ने संज्ञान में नहीं लिया, शाला प्रबंधन समिति से पूछने पर वह भी इस मामले में जवाब देने पर आनाकानी करते हुए सफाई करने के बात कहें है ,अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित करने के बाद इन शौचालयों को कितनी जल्दी उपयोग करने के काबिल बनाया जाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed