गरियाबंद ब्रेकिंग … बाढ़ में फंसे लोगों का किया जा रहा है सफलतापूर्वक रेस्क्यू…

0
Spread the love

गरियाबंद ब्रेकिंग बाढ़ में फंसे लोगों का किया जा रहा है सफलतापूर्वक रेस्क्यू

रिपोर्ट नागेश्वर मोरे सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ जिला संवाददाता देवभोग

गरियाबंद *पुलिस और SDRF की टीम ने चार जगहों पर फंसे लोगों को किया रेस्क्यू* भारी बारिश के बीच जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में नदी और तटीय इलाकों में लोग फंसे हुए हैं ,इनमें से चार जगह पर लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है ।

पुलिस प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन दल द्वारा यह रेस्क्यू किया गया है ।कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने बताया कि चार स्थानों पर फंसे लोगों को निकाल लिया गया है जबकि मालगांव के पास पंटोरा में फंसे तीन लोग और सुहागपुर के गौशाला में फंसे 3 लोगों को निकालने रेस्क्यू जारी है, उन्हें भी निकाल लिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि और अन्य स्थानों पर लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है लेकिन वे सभी सुरक्षित स्थान पर है और उसे भी सफलतापूर्वक निकाल लिया जाएगा ।

कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील किया है कि जिले की नदियों और नालों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इसलिए अपने घरों में ही रहे और नदियों के आसपास ना जाए ।पुल के ऊपर से बहते हुए पानी को पार ना करने की अपील उनके द्वारा किया गया है ।किसी भी विकट परिस्थिति के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र साहू के मोबाइल नंबर 9425281108 पर संपर्क कर तत्काल जानकारी और सहयोग लिए जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed