अंतर्राजीय आरोपियों से 6 लाख से अधिक की हेरोइन और दवाइयां जब्त

0
Spread the love

रायपुर.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ होकर नशीली दवाई बिक्री कर रहे हैं। हीरोइन नशीली टेबलेट जैसे  पदार्थों को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। मुखबिर की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले पर शक्त कार्रवाई की है। अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने 60 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 6 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर एक अंतर्राजीय आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बीते दिनों सोमवार को मुखबिर ने पुलिस को बताया कि टाटीबंध स्थित छट तालाब के पास दो व्यक्ति नशीली पदार्थ हेरोइन (चिटटा) और नशीली टेबलेट को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग और निशानजी सिंह को पकड़ा। इनके कब्जे से नशीली टेबलेट और हीरोइन को जब्त किया गया। इसके साथ ही उनके खिलाफ नालसी क्रमाक 00/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT पर से असल अपराध क्रमांक -391/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी
– कुलविन्दर सिंग 39 साल, निवासी ग्राम जलालाबाद, थाना वैरोवाल, जिला तरनतारन, पंजाब
– निशानजी सिंह 35 साल, निवासी हीरापुर थाना, कबीर नगर, रायपुर

जब्त सामान
– शीली पदार्थ हेरोइन (चिटटा) कुल 60 ग्राम  
– तीन मोबाइल
– नशीली दवाइयां टेबलेट अल्फाजोरम कुल 15 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 10 गोली कुल 150 नग गोली
– लोमोटिल कुल 7 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 60 नग गोली कुल 420 नग  
– जब्त सामान की कीमांटी 6 लाख 3 हजार 9 सौ रुपए आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed