कांकेर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा से बढ़ेंगे रोजगार
जगदलपुर.
छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान जगदलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधन के दौरान कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो। विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।