साहू चौपाल अमलीपदर के तत्वाधान में नवाखाई मिलन समारोह संपन्न हुआ…
साहू चौपाल अमलीपदर के तत्वाधान में नवाखाई मिलन समारोह संपन्न हुआ
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी 7803017382 विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें सर्वोच्च छत्तीसगढ़ साप्ताहिक अखबार
ग्राम अमलीपदर के ग्रामीण साहू समाज द्वारा साहू चौपाल के तत्वाधान में ग्रामीण अंचल का परम्परिक त्योहार नवाखाई अतियंत हर्ष उल्लास के साथ मानस भवन में एकत्रित हो कर मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ तेली समाज के इष्ट देवी मां कर्मा की पूजा अर्चना कर कि गई साहू समाज अमलीपदर के राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक श्री देवशरण साहू जी सभा को संबोधित करते हुए नवाखाई के शुभकामनाएं देते हुए साहू चौपाल की प्रशंसा की । साहू समाज प्रत्येक नागरिकों का सामाजिक विकास आर्थिक उन्नति एवम् सामाजिक एकता का विकास को और नारी शक्ति को जागरूक करने हेतु अपिल की और हमसब एक है का नारा दिया ।
ग्रामीण समाज वरिष्ठ जनों में श्री मोहन साहू श्री हेमधर साहू श्री गणेश राम साहू श्री दीपचंद साहू श्री राजेन्द्र साहू के द्वारा भी समाज को संबोधित किया गया । युवा वर्ग में से दामधर साहू ।
साहू चौपाल अध्यक्ष श्री बंशीलाल साहू भूवेद्र साहू जी के द्वारा उपस्थित ग्रामीण समाज के बुजुर्ग माता बहिनों को नारी पड़ेगी विकास गढ़ेगी पर जोर देते हुए कार्यक्रम सफल संचालन किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख से घनश्याम साहू ऐदू साहू रोशन भगत साहू साहू भोजनाथ साहू बिहारी साहू प्रफूल्ल साहू पूरन साहू डोमार साहू लाल धर साहू बंशीधर साहू मुकेश कुमार साहू अरुण साहू राजेश साहू कार्तिक साहू महावीर साहू धनेश्वर साहू परमेश्वर साहू लोकेश साहू मानव अधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष गरियाबंद श्री गौतम साहू आदि उपस्थित रहे।