पकड़े गए हमास लड़ाके का खुलासा……..
तेलअवीव
इजरायल-हमास के बीच रहे युद्ध को 17 दिन हो गए हैं. दोनों तरफ से 6000 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. इस बीच इजरायली सेना लगातार हमलों के साथ-साथ पीड़ितों और हमास के लड़ाकों का वीडियो जारी कर रही है. इसी कड़ी में इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (आईएसए) द्वारा सोमवार को एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कुछ लोग, कथित तौर पर जो कि हमास आतंकवादी हैं, वो 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में किए गए घातक आतंकवादी हमलों में अपनी संलिप्तता कबूल कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में हमास के उन कथित लड़ाकों का दावा है कि इजरायल से गाजा तक नागरिक बंधकों को ले जाने के लिए हमास द्वारा उन्हें वजीफा देने का वादा किया गया था. हमास के एक आतंकवादी को वीडियो में कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, “जो कोई बंधक का अपहरण करेगा और उन्हें गाजा लाएगा, उसे 10,000 अमेरिकी डॉलर का वजीफा और एक अपार्टमेंट मिलेगा.” वीडियो में वह आदमी आगे बताता है कि उसे और उसके जैसे अन्य लोगों को अधिक बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों का अपहरण करने का निर्देश दिया गया था.
आतंकवादियों में से एक ने कहा, “उन्हें घरों को साफ करने यानी कि सभी सदस्यों को मारने और जितना संभव हो उतने कैदियों का अपहरण करने” के लिए भी कहा गया था. वीडियो में एक आतंकवादी को आगे कहते हुए सुना जा सकता है, “उसका (पीड़ित का) कुत्ता बाहर आया और मैंने उसे गोली मार दी. मैं एक लाश पर गोलियाँ बर्बाद कर रहा था.” एक अन्य आतंकवादी ने हमले के दौरान दो घरों को जलाने की बात कबूल की.
वह कहता है, ”हम जो करने आए थे उसे पूरा किया और फिर दो घर जला दिए.” वीडियो आईएसए के एक बयान के साथ जारी किया गया था जिसमें उसने उल्लेख किया था कि 7 अक्टूबर के हमलों की जांच के दौरान अपराधों की प्रकृति और तरीके का वर्णन करने वाले कई “विषय” बार-बार सामने आए हैं.