राजधानी में दशहरा पर 101 फीट का होगा रावण दहन

Spread the love

रायपुर
दशहरे का पर्व नजदीक है ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य उत्सव की तैयारी है, लेकिन आचार संहिता की वजह से रावण का कद कम कर दिया गया है। रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में इस बार 101 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है। पहले रावण का कद 110 फीट का होता था, लेकिन इस बार समय की पाबंदी की वजह से रावण का कद 9 फीट घटाया गया हैं। इस बार कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला भी 85 फीट का होगा।

तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों ने कहा कि आचार संहिता की वजह से रावण का कद कम किया गया है, क्योंकि समय की पाबंदी है। हालांकि उत्सव में कोई कमी नहीं रहेगी। आतिशबाजियों में कोई कमी नहीं रहेगी। वहीं रायपुर के रावण भाटा मैदान में 60 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है।

 

You may have missed