चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा महिला आयोग का घेराव एवं राज्यपाल को ज्ञापन…
चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा महिला आयोग का घेराव एवं राज्यपाल को ज्ञापन* गत 4 सितंबर को छत्तीसगढ़ महिला आयोग के कार्यालय में आयोग अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक के निजी सचिव अभिषेक सिंह ने डॉक्टर मनोज लोहाटी को बंद कमरे कमरे में लगभग आधे घंटे तक पिटाई की जो निंदनीय है
चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा छत्तीसगढ़ आपसे मांग करता है
1. छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक को तत्काल बर्खास्त किया जाए|
2. प्रकरण में प्रार्थी एवं महिला आयोग की अध्यक्ष की घनिष्ठता की जांच की जाए एवं प्रार्थी किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित थी यह स्पष्ट किया जाए|
3. पिटाई करने के आरोपी अभिषेक सिंह को महिला आयोग में कब एवं किसकी सिफारिश पर रखा गया ?एवं किस प्रक्रिया के तहत रखा गया|
4. कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज तत्काल जप्त कर सुरक्षित रखा जाए|
5. आयोग अध्यक्ष श्रीमती किरण नायक का यह बयान देना कि डॉक्टर लोहाटी आई जी काबरा के रिश्तेदार हैं अतः पुलिस उचित कार्यवाही नहीं करेगी एवं संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का संविधान पर अविश्वास है अतः उनको तत्काल बर्खास्त किया जाए|
ज्ञापन संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ *डॉ विमल चोपड़ा* के नेतृत्व में किया गया जिसमें भाजपा जिला *अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी* चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉक्टर जेपी शर्मा,डॉ.अखिलेश दुबे,डॉ शैलेश खंडेलवाल, डॉ हेमंत साहू, डॉ उपेन द्विवेदी, डॉ उत्कर्ष द्विवेदी,डॉ मिश्रा, डॉ. रामेश्वर ठाकुर, आशुतोष द्विवेदी,मिथलेश देवांगन, टकेश्वर साहू एवं बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े लोग उपस्थित रहे.