‘मौका देखकर करेंगे प्रत्याशियों का ऐलान’ : जोगी

Spread the love

रायपुर.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग घोषित कर दी है। ऐसे में अब प्रदेश की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस राजनीतिक अवसर तलाश कर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। यह बात जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज पेण्ड्रा में कही है।

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने- अपने प्रत्यशियों का नाम कुछ ही सीटों पर छोड़कर लगभग सभी सीटों पर तय कर दिया है। जैसा कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी घोषणा के बाद अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित करेगी। लगभग उसी रास्ते पर अमित जोगी ने अपनी राजनीतिक विसात बिछानी शुरू कर दी है।

एक दिन के प्रवास पर गृह नगर में आए अमित जोगी ने स्पष्ट कर दिया है कि सब्र का फल मीठा होता है पिछली बार हमने जो गलती की थी उसे सुधारते हुए रणनीति के तहत हम लोगों ने भाजपा की लिस्ट और कांग्रेस की लिस्ट देखने के बाद यह तय हो गया कि यह दोनों लिस्ट दिल्ली में बनाई गई है। लिस्ट देखने के बाद ही स्पष्ट हो गया कि वहां बैठे नेता छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए मेरे गृह क्षेत्र में आने वाले कोटा विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो इस क्षेत्र में लाखों मतदाताओं में से एक भी मतदाता उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र से नहीं मिला। जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने विधानसभा के प्रत्याशी तय करेंगे हमारी पार्टी का आला कमान छत्तीसगढ़ की जनता है। दूसरे दलों के लोगों को अवसर दिए जाने के सवाल पर कहां की दूसरों को लगता होगा कि अन्य दलों के हैं परंतु छत्तीसगढ़ के सवा तीन करोड़ की जनता छत्तीसगढ़ हमारा परिवार है, यह हमारी पार्टी नहीं हमारा परिवार है।

You may have missed