आयोवा में मेरी प्रचार मुहिम टीम की कार को प्रदर्शनकारियों ने टक्कर मारी : रामास्वामी
वाशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के दावेदार विवेक रामास्वामी ने आरोप लगाया कि यूक्रेन की मदद का विरोध करने से नाराज दो प्रदर्शनकारियों ने आयोवा में खड़ी उनकी प्रचार मुहिम टीम की कार को अपने वाहन से जानबूझकर टक्कर मार दी, उनकी टीम की ओर अभद्र इशारा किया और भाग गए।
बहरहाल, पुलिस का कहना है कि रामास्वामी के इस आरोप की पुष्टि करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि यह टक्कर जानबूझकर मारी गई थी। आयोवा के ग्रिनेल में बृहस्पतिवार को एक नीली कार ने प्रचार मुहिम टीम की एसयूवी (स्पेशल यूटिलिटी व्हीकल) को कथित रूप से पीछे से टक्कर मारी। कार एक महिला चला रही थी और उसके साथ एक अन्य यात्री उसमें सवार था।
रामास्वामी (38) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''प्रदर्शनकारियों के साथ आज सभ्य तरीके से बातचीत हुई, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उनमें से दो अपनी कार में आए और उन्होंने हमारी कार को टक्कर मार दी। इन दोनों लोगों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए, लेकिन गलत व्यवहार करने वाले दो लोगों के आचरण के कारण शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।'' उन्होंने कार्यक्रम के बाद एक बयान में कहा, ''शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ।'' जब यह घटना हुई, उस समय रामास्वामी कार में नहीं थे।
रामास्वामी ने कहा, ''मैं आज सुबह एक प्रचार अभियान कार्यक्रम में भाग ले रहा था और प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह से मेरी मुलाकात हुई। मैंने उनके सवालों का सम्मानपूर्वक जवाब दिया और अपने विचार व्यक्त करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, भले ही मैं उनसे असहमत था।'' उन्होंने कहा, ''इसके बाद जो हुआ, वह अस्वीकार्य है।'' उन्होंने कहा कि एक प्रदर्शनकारी ने अपनी कार से उनकी प्रचार मुहिम की कार को टक्कर मार दी।
रामास्वामी की प्रचार मुहिम टीम ने इस घटना के लिए उन प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया है, जो यूक्रेन की मदद को लेकर रामास्वामी की टिप्पणी से नाराज थे। उसने कहा कि वे (प्रदर्शनकारी) चिल्लाए और उन्होंने रामास्वामी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उसने कहा कि इसके बाद वे वाहन में सवार हो गए और टीम की कार को टक्कर मारकर वहां से भाग गए।
ग्रिनेल पुलिस विभाग ने बृहस्पतिवार शाम को जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि उसकी जांच में इन दावों की ''पुष्टि करने वाला कोई सबूत नहीं मिला'' कि प्रदर्शनकारियों ने रामास्वामी के वाहन को जानबूझकर टक्कर मारी। विज्ञप्ति के अनुसार, ''वाहन चालक ने कहा कि वह इलाके में प्रदर्शन में भाग नहीं ले रही थी, उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिस वाहन को टक्कर लगी है, वह किसका था, उसने जानबूझकर टक्कर नहीं मारी थी और वह घटनास्थल से फरार नहीं हुई थी।''