स्कूल के सफाई कर्मियों का 4 माह से वेतन नहीं , परिवार चलाना हुआ मुश्किल…
स्कूल के सफाई कर्मियों का 4 माह से वेतन नहीं , परिवार चलाना हुआ मुश्किल गोहरापदर :- मैनपुर आदिवासी क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला ,शासकीय माध्यमिक शाला व हाई सेकेंडरी स्कूल में सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं स्कूल शुरू होने से पहले आकर स्कूल बंद होने के सबसे आखिरी में घर जाते हैं पर सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 माह से मानदेय राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं ।
कर्मचारियों का कहना है कि कोरोनाकाल में भी कुछ सफाई कर्मचारी क्वॉरेंटाइन में लोगों को सेवा दिये थे ,उसका भी 2 माह का मानदेय राशि नहीं मिला हैं। हालांकि कोरोना काल मे रहे क्वॉरेंटाइन लोगों को सफाई कर्मचारियों द्वारा सेवा दिये थे ,उस वक्त सरकार द्वारा लाखों रुपए का खर्चा किया गया था लेकिन अभी तक सफाई कर्मचारियों को मानदेय राशि नहीं मिला और अभी भी वर्तमान में कार्य कर रहे हैं ।
सफाई कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी परेशान हैं व आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार वर्तमान समय में उनका मानदेय राशि प्रति माह ₹2300 है जिसके चलते इस महंगाई के जमाने में इतनी कम राशि मे परिवार के साथ जीवन गुजारना मुश्किल हो रहा है। फिर भी सफाई कर्मचारी सेवा दे रहे हैं ,लेकिन चार माह का वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। अपनी परिस्थिति को देखकर सफाई कर्मचारियों ने आज दोपहर 12 बजे एकजुट होकर सामुदायिक भवन गोहरापदर में बैठक किया गया ,जिसमें अंशकालीन स्कूल के सफाई कर्मचारी विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत अध्यक्ष हेमलाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष तुमनाथ माझी, उपाध्यक्ष बहुल सिंह मरकाम, सचिव इंद्र लाल सोनवानी, सह सचिव भुनेश्वर मरकाम, कोषाध्यक्ष थनेन्द्र सूर्यवंशी, संचालक जनमेंनजय मांझी, सह संचालक ललिता कश्यप, मीडिया प्रभारी ताल सिंह यादव व अन्य 50 से भी ज्यादा सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए व विभिन्न मांगों को लेकर बैठक में चर्चा किया गया। रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ जिला संवाददाता देवभोग गरियाबंद