पंचायत चुनाव में लगे वाहनों का होगा किराया भुगतान…
पंचायत चुनाव में लगे वाहनों का होगा किराया भुगतान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 में लगाये गये वाहनों के किराया भुगतान हेतु वाहन मालिकों से बैक खाता नम्बर एवं आईएफएससी कोड की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मंगाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन मे उपयोग किये वाहनों के किराया पत्रक अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग से आबंटन की मांग की गई है।
वर्तमान मे उपलब्ध राशि से पंचायत निर्वाचन मे उपयोग किये गये वाहनों का 37 प्रतिशत तथा नगरीय निकाय निर्वाचन मे प्रयुक्त वाहनों का 24 प्रतिशत किराया राशि का भुगतान किया जाना है। इसके लिए वाहन स्वामी की आरसी बुक एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 47 मे 07 दिन के भीतर जमा कर सकते हैं, ताकि वाहन किराये की राशि सीधे उनके खाते मे अंतरित की जा सके। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़