बिजली के खंभे पर चिपका युवक, अस्पताल में भर्ती
दंतेवाड़ा.
जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिंगपाल में बिजली खंभे पर चढ़ा युवक ऑपरेटर की लापरवाही की वजह से चिपक गया। जिससे वह बुरी तरह से जल गया। घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया। घायल करीब 36 से 40 प्रतिशत के बीच जल गया था। मामले के बारे में घायल के साथियों ने बताया कि धमतरी जिले के नगरी सिहावा में रहने वाला मनीष नेताम 18 वर्ष अपने आठ साथी, जिसमें झुमुक निषाद, विभीषण, मनीष कुमार, राहुल, राजू के अलावा अन्य साथी सीएसपीडीसीएल के द्वारा बिजली का काम करने के लिए आए हुए थे।
चिंगपाल में मनीष नेताम अपने साथियों के साथ ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ना था। साथियों ने मुख्य ऑफिस में बैठे ऑपरेटर को लाइन बंद करने की बात कही। ऑपरेटर ने बिना मुख्य लाइन को बंद किए ही लाइन बंद होने की बात कही। जिसके बाद मनीष नेताम जैसे ही ट्रांसफार्मर की बाईन्डिंग करने के लिए जैसे ही खंभे को पकड़ा तो करेंट लगने के बाद युवक झुलस गया। आनन-फानन में साथियों के द्वारा उसे कटेकल्याण के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा ले जाया गया, खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज भेजा गया, डॉक्टरों ने बताया कि युवक 36 से 40 प्रतिशत के बीच झुलसा है। जिसे बेहतर उपचार के लिए वार्ड में भर्ती किया गया है। काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि वे सभी ठेकेदार रवि अनकइया के अंडर काम कर रहे थे, बिजली खंभे में काम करने के दौरान उन्हें सेफ्टी उपकरण भी नहीं दिया गया था। फिलहाल, युवक का इलाज मेकाज में जारी है।