बेमेतरा में छह लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना विधायक
रायपुर.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, जिले में 6 लाख 58 हजार 593 मतदाता हैं। इनमें 3 लाख 31 हजार 143 पुरुष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 446 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर के चार मतदाता है। निर्वाचक नामावली के द्धितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बाद जिले में 18-19 आयु वर्ग के 32,205 मतदाता बढ़े हैं। इनमें 17984 युवक मतदाता और 14221 युवती मतदाता हैं। बैठक में बताया गया कि आम जनता, मतदाताओं के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित जनपद में भी सूचना पटल पर चस्पा कराया गया है।
101 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में शामिल
जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने स्पष्ट करते हुए बताया कि जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 867 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा के क्रमों 202 से 302 तक कुल 101 मतदान केन्द्र दुर्ग जिला में शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा बेमेतरा के मतदान केन्द्र क्रेमों 197 से 218 तक कुल 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिला में शामिल हैं।
इन केंद्रों के अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन जिला दुर्ग में हुआ है। उन केन्द्रों के मतदाता की संख्या उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि द्धितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 65 हजार 949 फॉर्म में से 59 हजार 938 फार्म वोटर हेल्प लाइन एप्प एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए शेष हार्ड कॉपी में आए। कलेक्टर ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, साजा और नवागढ़ के मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्र की वृद्धि और मतदान केंद्र भवन में हुए परिवर्तन आदि की जानकारी से अवगत कराया।