ग्वालियर विधानसभा में कांग्रेस के बागियों से बीजेपी में भी हलचल

Spread the love

ग्वालियर
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही शुरु हुआ विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्वालियर विधानसभा में तो पार्टी के करीब आधा दर्जन दावेदार कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में खुलकर उतर आए हैं। इस संबंध में उन्होंने संगठन के सामने बाकायदा आपत्ति भी दर्ज करा दी है।

अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के विरोध में खुलकर सामने आ चुके इन दावेदारों ने पार्टी नेतृत्व को ग्वालियर विधानसभा का टिकट बदलने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी 50 हजार वोटों से हारेगी। माना जा रहा है कि अगर यह सभी चुनाव में इसी तरह लामबंद होकर विरोध पर डटे रहे तो कांग्रेस को इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। वहीं संभावना इस बात की अधिक है कि यह अपने मौजूदा रुख पर कायम रह सकते हैं। दरअसल इनमें से अधिकांश नए कांग्रेसी हैं और इन पर संगठन का जोर चल पाएगा इस बात के आसार काफी कम नजर आते हैं।

कमलनाथ को चिट्ठी, प्रत्याशी बदलने की मांग
कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करने वाले दावेदारों में कांग्रेस नेता योगेन्द्र तोमर, सौरभ सिंह तोमर, अशोक तोमर, राजेन्द्र सिंह तोमर और वीरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हैं। इनमें से राजेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। अब टिकट वितरण से नाराज होकर इन सभी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से ग्वालियर विधानसभा में प्रत्याशी बदले जाने की गुहार लगाई है।

You may have missed