स्वयंसेवकों ने नेत्रदान के संबंध में दी जानकारी…

0
Spread the love

स्वयंसेवकों ने नेत्रदान के संबंध में दी जानकारी -नेत्रदान महादान जो आपको बनाता है महान नवापारा राजिम-नगर से लगे ग्राम हसदा नं. 2 में नेत्रदान पखवाड़ के अंतर्गत नेत्रदान महादान,दे दो जीवनदान अमर रहना है तो करदो नेत्रदान ,ऐसे ही कई नारे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फूलचंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना रेडक्रास महानदी एकेडमी सोंठ के स्वयं सेवकों ने नेत्रदान महादान जागरूकता अभियान चलाया।

इस जागरूकता अभियान में शा्शि प्रकाश साहू सरपंच, संजीवन प्रसाद सेवानिवृत्त व्याख्याता, तोरण साहू पंच, लोकेश साहू पंच, मोहन साहू, खिलेश साहू, अमिता तिवारी, विकास साहू, कार्यक्रम संयोजक डाॅ. आर. के. रजक के दिशा निर्देश में स्वयं सेवकों ने चौक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम जनों को नेत्रदान के महत्व को समझाया व नेत्रदान के लिए प्रेरित किये।शशि कांत साहू ने स्वयं सेवको को नेत्रदान की शपथ दिलाते हूए कहा कि वे अपने गांवो घरों शहरों को जागरूक करें कि जीते जी रक्त दान व मृत्यु उपरांत नेत्रदान अवशय करें यह एक पुन्य का काम है जीवन का कोई भरोसा नहीं कब समाप्त हो जाये। मोबाईल, कम्प्यूटर, टीवी का लगातार उपयोग न करें इससे नेत्र रोग की आशंका होती है।

संजीवन प्रसाद ने अपने विचार रखते हुए कहा की आज इस शिक्षक दिवस के विशेष दिन पर शिक्षा जगत के सभी गुरूजनों से मेरा निवेदन है कि नेत्रदान महादान को जन जन तक पहुंचाये मेरे किसान भाई खेतो में काम करते समय चस्मा का उपयोग जरूर करें जिससे हमारी आंखो की सुरक्षा रहे। डाॅं. आर. के. रजक ने बताया कि हमें श्रीलंका में रहने लोगों से प्रेरण ले कि वहां के प्रत्येक व्यक्ति नेत्रदान के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आते है हम आंखे सही समय पर दान करें तो दो से तीन पीढ़ी उपयोग कर सकती है मानव का एक मात्र अंग नेत्र ही है जो दूसरों के अंधकार से भरी जिंदगी को रोशन कर सकता है।

इस गरिमामयी कार्यक्रम को युवा पंच तोरण साहू ने बताया कि आज हम सभी शपथ लें हम सभी अपने जीवन काल में नेत्रदान करेंगेे। इस विशेष शिविर में पल्लवी ,पुष्पांजली, स्वाती, तृप्ति, यषु, डागेषशवर साहु, पंकज, पारख साहू, पुष्पेन्द्र साहू, विवेक राज , तुलसी, खिलेश, सुरज प्रकाश, मीना , यामनी प्रियंका सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ 41 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन भेषराम साहू आभार प्रदर्शन विकास साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed