गोबरा नवापारा शहर में बिजली आपूर्ति ढप कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुवे है विधुत विभाग के अधिकारी…
गोबरा नवापारा शहर में बिजली आपूर्ति ढप कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुवे है विधुत विभाग के अधिकारी -24 घंटे में 7 से 8 बार बिजली सप्लाई बंद होती है नवापारा राजिम- गोबरा नवापारा सहित क्षेत्र में सामान्य मौसम में भी 10 से 12 बार बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों में भारी आक्रोश है ।
नगर में 24 घंटे में 10 से 12 बार बिजली सप्लाई बंद होती है ।आसपास के गांवों दुलना,छाँटा, उमरपोटी,जौंदा सहित दर्जनों गांवों में रात भर बिजली बंद होना आम बात हो गई है। बीते कुछ दिनों नगर के ही कुछ जागरूक युवाओ ने व्यवस्था सुधारने की बात करते हुए अधिकारियों से चर्चा की थी।एक सप्ताह तक थोड़ी राहत महसूस की गई लेकिन फिर भी स्थिति ज्यों की त्यों हो गई है इससे अधिकारियों की भी लापरवाही प्रदर्शित हो रही है ।
हालात यह है कि लोगों को अविभाजित मध्यप्रदेश के दिनों की अव्यवस्था और कटौती की याद आने आने लगी आने लगी है गोबरा नवापारा के अनेक गणमान्य नागरिकों का कहना है कि कुछ सम्पन्न घर के लोग इनवर्टर की व्यवस्था कर अपना काम चला रहे हैं लेकिन गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार बिजली कटौती से भारी परेशान है।
विद्युत बाधित होने से के संबंध में पारागांव में बैठे डिवीजन के अधिकारी भी कोई ठोस जवाब नहीं देते हैं। आरोप है कि छोटा-मोटा कारण बताकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं जबकि दूसरी ओर बिजली के बगैर जनजीवन ठप हो जाता है घरेलू कामकाज से लेकर कारोबार तक प्रभावित होते हैं जो अभी हालात है उससे कांग्रेस सरकार की छवि खराब हो रही है। पारागांव स्थित कनिष्ठ यंत्री सब स्टेशन में भी अधिकारी अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं।
लैंडलाइन नंबर संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पूर्ण रवैया से आम जनता में भारी आक्रोश का माहौल व्याप्त है। बार-बार बिजली गुल होने से वर्तमान भूपेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है जिसके लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी जिम्मेदार है।-