*जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए लिये जाएंगे नाम निर्देशन पत्र*,, *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने, नाम निर्देशन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

0
Spread the love

*जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए लिये जाएंगे नाम निर्देशन पत्र*,,

 

 

 

 

*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने, नाम निर्देशन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

 

 

 

बालोद, 20 अक्टूबर 2023

राज्य में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दूसरे चरण के अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य शनिवार 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए नाम निर्देशन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री शर्मा ने नजूल कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए बनाए गए नाम निर्देशन कक्ष में पहंुच कर रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष तथा अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले अभिलेख प्रभारी, मतदाता सूची प्रभारी, रसीद बूक प्रभारी आदि के कक्षों का अवलोकन कर उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री शर्मा नें मौके पर उपस्थित रिटर्निंग आॅफिसर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों से स्क्रुटनी के दौरान जांच की जाने वाली दस्तावेजों के संबंध में जानकारी ली। उन्होने रिटर्निंग आॅफिसर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे से पूरी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने कक्ष क्रमांक 57 में पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए बनाए गए नाम निर्देशन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नाम निर्देशन कक्ष में बनाए गए सभी शाखाओं का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 31 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए बनाए गए नाम निर्देशन कक्ष का भी निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने नाम निर्देशन कक्ष के सभी शाखाओं का अवलोकन कर मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न करने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत शासकीय अवकाश दिवस एवं माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को छोड़कर अभ्यर्थियों से प्रतिदिन नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed