गुरूर नगर पंचायत क्षेत्र के फूटकर व्यापारी संघ ने मंगलवार को दुकान खोलने की अनुमति देने कि मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…
गुरूर नगर पंचायत क्षेत्र के फूटकर व्यापारी संघ ने मंगलवार को दुकान खोलने की अनुमति देने कि मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन… बालोद गुरूर.. जिले के गुरूर नगर पंचायत क्षेत्र के फुटकर व्यापारी संघ ने मंगलवार को दुकान खोलने की अनुमति देने कि मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. फुटकर व्यापारी संघ के दिनेश कुमार मधुकर ने कहा कि. गुरूर ब्लाक ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. जहाँ ज्यादातर किसान मजदूर लोग निवास करते हैं.
लोग अपनी दिनचर्या के अनुसार लेनदेन करते हैं. मंगलवार आफिस डे होने से बैंक. तहसील कार्यालय. रजिस्ट्रार. वन विभाग. जनपद पंचायत. सिंचाई विभाग. सहित शासकीय कार्यालय खुले रहते हैं. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने कार्यो से गुरूर आते हैं. छोटे छोटे दुकान बंद होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते फुटकर व्यापरियों का आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गया था. जो कि अभी अभी दुकान संचालन के जरिए अपने परिवार की स्थिति में सुधार होने लगा है.
उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि मंगलवार को फुटकर दुकानदारों को बंद ना कराया जाय. शासन प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है..गुरूर फुटकर व्यापारी संघ की ओर से. उत्तम मगेंद्र. नंद कुमार गंजीर. सालीक राम साहू. बाहरू राम. नीलकमल. सोनू. अरुण. मुकेश सोरी. संजू निर्मल. रवि कांत सहारे. सहित संघ के समस्त सदस्य उपस्थित थे. .