अंततः ढोर्रा के नशेडी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित…
*अंततः ढोर्रा के नशेडी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित* *ढोर्रा मिडिल स्कूल के दोनो शिक्षक एल बी को देर शाम शिक्षा विभाग ने किया निलंबित *संभागीय संयुक्त संचालक ने किया आदेश जारी *ड्युटी के मादक पेय का किये थे सेवन *मिडिया के खबर का कुछ घंटो में हुआ असर निलंबन के बाद विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया संलग्न
मैनपुर ब्लाक के ढोर्रा के मिडिल स्कूल के दो एल बी शिक्षक शशिशेखर पांडे व खिरसिंह नेताम को कल गाँव वालो ने ड्युटी पीरियड में नशे के हालत में पकडा था मामले पर गाँव वालो ने मिडियाकर्मी व संकुल समन्वयक जगजीवन ठाकुर को भी बुलाया था और जमकर मिडिया में खबर प्रसारण के बाद संकुल समन्वक ने बीईओ आर आर सिंग को नशेडी शिक्षक की रिपोर्ट सौंपी थी।मामले पर मिडिया पर खबर प्रसारण और बीईओ के द्वारा भेजे गये कार्यवाही प्रस्ताव के बाद संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने त्वरित कारवाई की।
दोनो शिक्षक को निलंबित कर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैनपुर में संलग्न कर दिया गया है। यह कार्यवाही छग सिविल सेवा अधिनियम आचरण 1965के नियम 3 के उलंघन करने पर की गयी। पहली बार शिक्षा विभाग ने 24घंटे के त्वरित कारवाई किया है।संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने अपने आदेश को आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय और जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद तथा संबंधित शिक्षक को भेज दिया है।