सुजीत बने नगर मंत्री लक्की साहू और खुशी देवदास सह मंत्री नवापारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का हुआ नवगठन…

0
Spread the love

सुजीत बने नगर मंत्री लक्की साहू और खुशी देवदास सह मंत्री नवापारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का हुआ नवगठन -एस एफ एस प्रमुख मोहन मेश्राम और यामिनी साहू -अभाविप जिला संयोजक लक्ष्य साहू, पूर्व नगर मंत्री योगेश यादव, रीतिका यादव की उपस्थिति में हुआ गठन -विद्यार्थी परिषद ही एक मात्र छात्र संगठन, जो विपरीत से विपरीत परिस्थिति में कार्य करने के लिए अड़िग रहती हैं

: लक्ष्य साहू नवापारा राजिम- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोबरा नवापारा कार्यकारिणी की बैठक वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में संपन्न हुवी जिसमे अभाविप जिला संयोजक लक्ष्य साहू, पूर्व नगर मंत्री योगेश यादव, रीतिका यादव प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।

और इनके मार्गदर्शन में नवीन कार्यकारणी की घोषणा हुई जिसमें नगर मंत्री के रूप में सुजीत तिवारी को सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए।वहीँ नगर सहमंत्री कुमारी ख़ुशी देवदास, लक्की साहू , एसएफडी प्रमुख लक्की साहू, विकास तिवारी , एसएफएस प्रमुख यामिनी साहू, मोहन मेश्राम कार्यालय मंत्री चेतन साहू , राष्ट्रीय कला मंच सूरजप्रकाश सिन्हा, सोशल मिडिया प्रमुख नितेश सिंह राजपूत, जनजाति छात्र प्रमुख परमानंद ध्रुव, छात्रावास प्रमुख रवि कंसारी, दीपक यादव महाविद्यालय प्रमुख गौतम शर्मा, सह महाविधालय प्रमुख उज्वल साहु ,विद्यालय प्रमुख ठाकुर प्रथम सिंह,दीपेश सिंह राजपूत,क्रीड़ा प्रमुख हेमंत साहू, नगर कार्यकारणी सदस्य उत्तम कोटरे, जितेंद्र साहू, बादल सोनी को बनाया गया।इस अवसर पर जिला संयोजक लक्ष्य साहू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एक मात्र छात्र संगठन है जो विपरीत से विपरीत परिस्थिति में कार्य करने के लिए अड़िग रहती हैं।विद्यार्थी परिषद की 72 वर्ष की यात्रा को हम अगर देखे तो पाएंगे की हर चुनौती को अवसर के रूप में बदलकर हम एक मजबूत छात्र संगठन के रूप मे स्थापित हुये हैं.

वर्तमान स्थिति भी चुनौती से भरी हुई है औऱ निश्चित रूप से इस बार हम सभी कार्यकर्ता इसे अवसर के रूप में बदल कर सशक्त छात्र आंदोलन खड़ा कर पाएंगे। इस अवसर पर एसएसएफ प्रमुख मोहन मेश्राम ने कहा कि आगामी दिनों में सभी महाविद्यालयो में चुनाव की रूपरेखा बनाई जाएगी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए बधाई दी।इस दौरान बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed