कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष ने झूटी बातो को आधार बनाकर मुझे किया निष्कासित-रतिराम साहू…

0
Spread the love

कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष ने झूटी बातो को आधार बनाकर मुझे किया निष्कासित-रतिराम साहू नवापारा राजिम- गोबरा नवापारा कांग्रेस पार्टी में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है कांग्रेस के कर्मठ और वरिष्ठ कार्यकर्ता को पार्टी से निष्कासित करने का मामला थम नहीं रहा है ।इसी बीच जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस से निष्कासित नेता रतिराम साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा एवं नवापारा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा द्वारा समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में मेरे निष्कासन पर सही सच बातों को छुपाकर झूठी बातों को प्रकाशित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों को गुमराह किया जा रहा है | क्योंकि मेरे निष्कासन के असली कारणों एवं सच्चाई को पूरे कार्यकर्ता अच्छी तरह समझ चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी एक दूसरे के बीच व्यक्त कर रहे हैं कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यक्त की जा रही नाराजगी एवं रोष की भावना को देखते हुए इस तरह अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा प्रयास किया जा रहा है

|रतिराम साहू ने कहा कि मुझे निष्कासन की जो नोटिस दी गई है उसमें मेरे ऊपर स्पष्ट आरोप लगाया गया है कि मैंने (रतिराम ने ) पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्य किया है जिस पर मेरे द्वारा अध्यक्ष उधोराम वर्मा को लिखित रूप से कहा गया कि मैंने कब-कब किस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्य किया है स्पष्ट करें ताकि उसका जवाब दिया जा सके लेकिन आज पर्यंत तक इस आरोप पर कोई बात नहीं रख सके और अपनी झूठी बातों को पार्टी के पदाधिकारियों के सामने रखकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई कि रतिराम ने अपनी बातों को दूरभाष में सही ठहराया और युक्तियुक्त जवाब नहीं दिया जबकि उधोराम वर्मा के साथ दूरभाष में ऐसी कोई बातें ही नहीं हुई है और उनके नोटिस का जवाब मेरे द्वारा समय पर दे दिया गया था

,जिसके बाद भी उधोराम वर्मा द्वारा अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू को दूरभाष पर कहा गया कि रतिराम ने अब तक मुझे कोई जवाब नहीं दिया इस बात की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी है लेकिन इन्ही कार्यकर्ताओं द्वारा जब रायपुर पहुंचकर उधोराम से जानकारी ली गई तो उनके सामने जवाब पत्र मिलने की बात स्वीकार किया और पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप पर उन्हें भी गोलमोल जवाब दिया गया |

रतिराम साहू ने कहा मैंने कभी पार्टी विरोधी कार्य नहीं किया और ना ही ऐसी कोई गतिविधियों में रहा, मैंने ईमानदारी निष्ठापूर्वक जो कार्य किया है वह सभी पार्टी कार्यकर्ता अच्छी तरह से समझ रहे हैं | रतिराम साहू ने कहा कि निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर मेरे द्वारा दी गई वक्तव्य में कितना आपत्तिजनक है और मेरे द्वारा क्यों किया गया, किसके कारण और माध्यम से दिया गया उसको भी एवं पार्टी तथा पार्टी पदाधिकारियों के लिए मैंने क्या किया बहुत जल्द ही उसका भी उजागर कर दूंगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed