लाटापारा के पाँच सौ ग्रामीण शिकायत करने पहुँचे एस डी एम कार्यालय…
*स्लग-लाटापारा के पाँच सौ ग्रामीण शिकायत करने पहुँचे एस डी एम कार्यालय* *राशन दुकान और कृषि साख कार्यालय को गाँव से हटाने का कर रहे है विरोध *लाटापारा सरपंच के खिलाफ ग्रामीण हुये लामबंद *छोटे लाटापारा के पाँच सौ से अधिक ग्रामीण शिकायत करने पहुँचे एसडीएम कार्यालय *ग्रामीणो का आरोप जाबकार्ड के बावजूद भी नही मिल रहा मनरेगा में काम देवभोग ब्लाक के लाटापारा में इन दिनों पंचायत के द्वारा छोटे लाटापारा के पचास साल पुराने राशन दुकान को यहाँ से हटाये जाने को लेकर ग्रामीणो में खासी नाराजगी देखने को मिल रहा है नाराज ग्रामीण बडी संख्या में आज एसडीएम कार्यालय पहुँचकर राशन दुकान और कृषि साख कार्यालय को यथावत रखने की मांग किये है।
सरपंच योगेन्द्र यादव भी एसडीएम कार्यालय में मौजूद थे और ग्रामीणो को समझाने में लगे थे। ग्रामीणो का कहना है राशन दुकान और कृषि साख कार्यालय हटाने से छोटे लाटापारा के तीन हजार लोगो को राशन लेने परेशानी होगी।इसलिये महिलाओं को मिलाकर पाँच सौ ग्रामीण शिकायत करने एसडीएम कार्यालय पहुँचे थे।
वहाँ से ग्रामीण अपने माँग को लेकर सीईओ एम एल मण्डावी से मुलाकात कर पंचायत द्वारा टोना पारा में निर्माण किये जा रहे राशन दुकान को छोटे लाटापारा में बनाने की माँग की तो सीईओ ने भी ग्रामीणो को जहाँ संचालित था वही यथावत रखने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणो ने छग विजन टीवी को बताया छोटे लाटापारा में जाबकार्ड होने के बाद भी मनरेगा भी उनसे काम नही लिया जा रहा तो वही जब हमारा संवाददाता ने सरपंच योगेन्द्र यादव से इस संबंध में पूछा तो कहा मनरेगा में छोटे लाटापारा के ग्रामीणो को मनरेगा में काम मिला हैं।वही राशन दुकान और कृषि साख कार्यालय भी वहीं यथावत रखे जाने की बात कही। रिपोर्ट – गजानन्द कश्यप देवभोग*