कॉलेजों में एडमिशन के लिए चलाई गई 9 राउंड की प्रवेश प्रक्रिया 4 माह बाद हुई खत्म
भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजों में एडमिशन के लिए चलाई गई 9 राउंड की प्रवेश प्रक्रिया 4 माह बाद खत्म हुई है। यूजी-पीजी में मुख्य राउंड समेत 8 सीएलसी राउंड में करीब 5.93 लाख स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। जबकि अभी भी 3.98 लाख से अधिक सीटें खाली हैं। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब 65 हजार से अधिक दाखिले हुए हैं। आखिरी 8वें अतिरिक्त सीएलसी राउंड में 10,500 स्टूडेंट ने एडमिशन लिया है। जबकि 16,490 छात्रों को सीटें आवंटित की गई थीं।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 1373 कॉलेजों 9.91 लाख सीटों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई से शुरू की गई थी, अंतिम 8वां सीएलसी राउंड बुधवार तक चला। करीब 4 माह से चल रही इस प्रक्रिया में यूजी-पीजी में मुख्य राउंड सहित कुल 9 राउंड चलाए गए। यूजी-पीजी की खाली 4.09 लाख सीटों को भरने के लिए विभाग ने काउंसलिंग का 8वां राउंड शुरू किया था। इस राउंड में 4 और 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन एवं 5 से 7 अक्टूबर च्वॉइस फिलिंग एवं दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया। विद्यार्थी ने आवंटित कॉलेजों में 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक फीस जमा कर एडमिशन लिया।
एडमिशन की स्थिति
कुल सीटें 9.90 लाख
रजिस्ट्रेशन 7.37 लाख
कुल आवंटन 7.72 लाख
कुल प्रवेश 5.93 लाख
खाली सीटें 3.98 लाख
पिछले साल की स्थिति
कुल सीटें 11.12 लाख
कुल प्रवेश 5.28 लाख
खाली सीटें 5.84 लाख