कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाला भव्य कलश यात्रा…
कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाला भव्य कलश यात्रा *यादव समाज के नेतृत्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्षो की तरह जगन्नाथ मंदिर में जन्मोत्सव मनाया गया *पहले दिन निकाली कलश यात्रा शामिल हुये सैकडो यादव और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता *एंकर*- जन्माष्टमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसो पुरानी भगवान जगन्नाथ मंदिर में यादव समाज ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम मनाया जिसमे यादव समाज सहित अन्य समाज के सैकडो श्रध्दालु शामिल हुये।
पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के व्यापकता के कारण सीमित उपस्थिति में ही मनाया गया।वही इस वर्ष थोडी ढील मिली तो यादव समाज ने बडी धूमधाम से मनाया है। उत्सव के पहले दिन शाम को संकीर्तन मण्डली के भक्तिमय माहौल में कलश यात्रा निकालकर बडी संख्या में महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाया।
पचास से अधिक महिलाओ ने राजा तालाब से जल लेकर मंदिर पहुँचने के पश्चात रात आठ बजे से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। वही बडी संख्या में व्रतधारी महिलाओ भी भगवान के जन्मोत्सव में पहुँचे थे।वही मंदिर के पुजारी शरदचंद्र पात्र और यादव समाज के प्रमुख कार्यकर्ता दयानिधि यादव, सुशील यादव, लने बताया रात बारह बजे श्रीकृष्ण के जन्म के रश्मो को निभाया गया और रातभर संकीर्तन मण्डली के उपस्थिति गाँव भक्तियशमय हो गया।
रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद*