ब्रेकिंग …कंडेकेला सरपंच सचिव पर कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130 जाम बड़ी संख्या में सड़क की लड़ाई लड़ने सड़क पर बैठे ग्रामीण गरियाबंद…

0
Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज कंडेकेला सरपंच सचिव पर कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130 जाम बड़ी संख्या में सड़क की लड़ाई लड़ने सड़क पर बैठे ग्रामीण गरियाबंद=

= गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत के ग्रामीण कांडकेला के ग्रामीण आज सरपंच नन्दकिशोर कोमर्रा,पूर्व सचिव दुरुग सिंग सोनवानी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर नेशनल हाइवे 130 जाम कर दिया बड़ी संख्या ग्रामीण सड़क पर कार्यवाही को लेकर बैठ गए है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में सरपंच सचिव की जांच को लेकर ग्राम पंचायत कांडकेला के ग्रामीणों ने जांच के लिए आवेदन किया था जिसमे जांच करने आये अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के समक्ष जांच किया था जांच के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा बड़ी मात्रा में लाखो रुपये का फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि गबन का आरोप सिद्ध हुआ था उसके बावजूद सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही नही होने से कांडकेला पंचायत के ग्रामीणों ने 20 तारीख को नेशनल हाइवे 130 धुरवागुड़ी में चक्का जाम करने का निर्णय लिया था तब 19 अगस्त को मैनपुर से तहसीलदार,नायब तहसीलदार, व जनपद सी ई ओ मैनपुर, ग्राम कांडकेला पहुचकर ग्रामीणों को 20 तारीख को चक्का नही करने के लिए घन्टो ग्रामीणों को मनाया गया था

और सरपंच सचिव के ऊपर 4 दिन के कार्यवाही का आश्वासन दिया था तब ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों कार्यवाही के लिए 7 दिवस का समय देते हुए सरपंच सचिव के उपर कार्यवाही नही होने पर 28 अगस्त को चक्का जाम करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत आज 28 अगस्त को कांडकेला के ग्रामीण बड़ी संख्या में नेशनल हाइवे 130 धुरवागुड़ी पहुचकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों के का कहना है कि हमने तो पहले ही प्रशासन को पहले ही आगाह कर दिया था कि अगर शासन द्वारा दिया गया आश्वासन के बाद भी अगर कार्यवाही नही कहि गई तो हम चक्का जाम करेंगे और आज हम समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण प्रशासन के वादा खिलाफी के खिलाफ धुरवागुड़ी में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चक्का जाम शुरू कर रहे है। धुरवागुड़ी में चक्का जाम के चलते नेशनल हाइवे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed