*आबकारी विभाग गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही, 150 नग उड़ीसा प्रांत निर्मित शराब पाउच के साथ आरोपी गिरफ्तार*
*आबकारी विभाग गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही, 150 नग उड़ीसा प्रांत निर्मित शराब पाउच के साथ आरोपी गिरफ्तार*
*देवभोग-* श्रीमान आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के आदेशानुसार एवम् उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता रायपुर श्री अनिमेष नेताम के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद श्री ए के सिंह के सफल मार्गदर्शन मे आबकारी वृत गरियाबंद आबकारी स्टाफ द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सेमला (उड़ीसा) से टिल्लीगुड़ा (छत्तीसगढ़)मार्ग में अवैध शराब का परिवहन करने वाला है जिसकी सूचना पर आबकारी विभाग गरियाबंद स्टाफ द्वारा तुरंत नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग करने पर आरोपी संतोष सोनवानी, पिता लालधर सोनवानी उम्र 43 वर्ष जाति गाड़ा साकिन सुपेबेडा थाना देवभोग के संज्ञान अधिपत्य से दो पहिया वाहन बिना नंबर की पीछे सीट में रखा एक सफेद बोरी में 150 नग प्लास्टिक पॉलिथीन में भरा जिसमें प्रत्येक पाउच में 200_200 ml भरा कुल 30.00 बल्क लीटर उड़ीसा प्रांत निर्मित देशी महुआ शराब जब्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34(1) क, 34(2),36 तथा 59(क)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में जिला गरियाबंद से आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव एवं कन्हैया लाल कुर्रे, के टीम में आरक्षक, पीताम्बर चौधरी, नगर सैनिक पदमन साहू, मिथिलेश सिन्हा, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा का योगदान रहा है।