निर्वाचन आयोग को चुनाव की तिथियां को लेकर विचार करना चाहिए: सिंहदेव
अंबिकापुर
भारत निर्वाचन आयोग से छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आग्रह करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सात नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान है और कई तीज-त्यौहार भी है। सबसे बड़ी बात यह की सूर्य उपासना का प्रवचन किसी एक तिथि को नहीं बल्कि चार दिन पहले से आरंभ हो जाता है और इसमें पूरा परिवार लगा होता है, ऐसे में मतदान प्रतिशत पर प्रभाव पड़ सकता है। निर्वाचन आयोग को चुनाव की तिथियां को लेकर विचार करना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह केवल हमारी बात नहीं है, सात नवंबर और 17 नवंबर का दिन किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं बल्कि सबके लिए एक समान होने वाला है। लोकतंत्र के इस पर्व में हर किसी की भागीदारी हो इसलिए चुनाव की तिथियों पर विचार तो करना जरूरी हो गया है। त्योहारों के कारण प्रत्याशियों को भी लोगों से मेल-मिलाप का काफी कम समय मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सात नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव होगा, इसके लिए चुनाव आयोग ने बहुत कम समय दिया है। यदि इस चुनावी समय को देखें तो काफी कम समय है। यह न सिर्फ राजनीतिक दल के प्रत्याशियों के लिए बल्कि मतदाताओं के लिए भी परेशानी का समय हो सकता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को चुनाव की तिथियां को लेकर विचार करने का आग्रह किया है।