आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों ने कलेक्टर का मन मोहा…
आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों ने कलेक्टर का मन मोहा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा प्रवास के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से आत्मीय मुलाकात की और उन्हे बिस्कीट भंेटकर अपना स्नेह प्रदान किया।
इस अवसर पर डीएफओ दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर भी उपस्थित थे। बच्चों ने तोतली जुबान से कलेक्टर को कविता सुनाई और खेल का प्रदर्शन किया। एक नन्हा बच्चा हिमांशु ने डाॅक्टर की भूमिका मे स्टेथेस्कोप को कान मे लगाकर जिलाधीश के स्वास्थ्य की जांचकर उनका बुखार जांचा। छोटे बच्चे की इस अदा ने कलेक्टर को काफी प्रभावित किया।
शासकीय मीडिल स्कूल गिधवा पहुंचकर कलेक्टर ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे मे जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ श्रीमती अंजली मारकण्डे, महिला सुपरवाईजर रानू मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमिला वर्मा एवं लता देशलहरे, आंबा सहायिका रमशीला महिलांगे भी उपस्थित थे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़