गोबरा नवापारा के एफसीआई और वेयरहाउस से निकलने वाले लाल कीड़े ने लोगो का किया जीना मुश्किल…

0
Spread the love

गोबरा नवापारा के एफसीआई और वेयरहाउस से निकलने वाले लाल कीड़े ने लोगो का किया जीना मुश्किल रहवासियों को डर- बच्चों के कान में ना घुस जाए ये कीड़ा वार्डवासी सहित एफसीआई में कार्यरत मजबूर है प्रभावित डिपो प्रबंधक ने बताया सभी रहवासियों को अवैध सरकारी जमीन में कब्जा कर बना लिए है मकान नवापारा राजिम-रायपुर रोड गुलाब गार्डन के पास स्थित एफसीआई भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से निकलने वाले लाल कीड़े से गोबरा बस्ती एवं आसपास रहने वाले रहवासी काफी परेशान हैं।

लाल कीड़े के आतंक से आसपास के रहवासियों का जीना मुश्किल है साथ ही लोग इस समस्या से परेशान है।चावल और धान के बोरे से निकलने वाले लाल कीड़े ने रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है।गोबरा नवापारा रायपुर रोड स्थित भारतीय खाद्य निगम और वेयर हाउस में स्टॉक किये गए धान और चावल में लगने वाले लाल कीड़े से वार्डवासियों सहित रहवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। गोबरा बस्ती सहित आसपास के लोग इस समय काफी परेशान है।रहवासी भरत साहू,कैलाश तिवारी, सुनील साहू,अनिल,कृष्णा,राकेश सहित सैकड़ों लोगो ने बताया कि हम लोग इस कीड़े के आगे बेबस हैं।लोगों का कहना है कि यह कीड़ा एफसीआई अनाज के गोदाम से आया है।

एफसीआई के आसपास रहने वाले लोगों को डर है कि ये कीड़ा उनके बच्चों के कान में भी घुस सकता है।अगर ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?आसपास के लोग दबी जुबान से अब एफसीआई प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन के मूड में दिख रहे है। वही इस पूरे मामले में सर्वोच्च छत्तीसगढ़ संवाददाता ने शाखा प्रबंधक श्री संजय शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह समस्या एफसीआई कि नहीं है और एफसीआई के आसपास जितने भी रहवासी हैं वह अवैध रूप से मकान बनाकर अवैध कब्जा करके रह रहे हैं इस प्रकार के बेतुका बयान शाखा प्रबंधक ने कही है वहीं भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत कर्मचारियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि लाल कीड़े की समस्या से हम सभी कर्मचारी परेशान हैं हम छोटे कर्मचारियों की कोई सुनवाई नही होती है लाल कीड़े सहित अनेक समस्याओं का अंबार इस एफसीआई में है मगर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ।

अगर वे चाहे तो कुछ ही दिनों में कीड़ों की समस्याओं से सभी को निजात दिलाया जा सकता लगातार दवाई और स्प्रे के छिड़काव से उक्त लाल कीड़े से छुटकारा पाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed