सीएम हाउस घेरने गरियाबंद के सहायक शिक्षकों ने खोला मोर्चा….

0
Spread the love

*सीएम हाउस घेरने गरियाबंद के सहायक शिक्षकों ने खोला मोर्चा* *5 सितम्बर के आंदोलन में भाग लेने हुए एकजुट

* ✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद गत दिनों वेतन विसंगति से नाराज गरियाबंद ब्लॉक के सहायक शिक्षक संवर्ग ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई गरियाबंद के बैनर तले प्रदेश संगठनमंत्री श्री यादवेन्द्र गजेंद्र व जिलाध्यक्ष श्री अशोक तिवारी के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई,गरियाबंद का आवश्यक बैठक रखा था!इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठनमंत्री एवं जिला अध्यक्ष श्री अशोक तिवारी ने आगामी 5 सितम्बर के आंदोलन की विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक संवर्ग को अधिक से अधिक भाग लेने अपील किया!इस बैठक में विभिन्न संकुल केंद्रो के सहायक शिक्षक संवर्ग उपस्थित हुए!तथा बैठक में नये सिरे से संकुल प्रभारियों का सर्वसम्मति से पुनर्गठन करते हुए चयन किया गया!तथा आगामी 5 सितम्बर को राजधानी रायपुर में होने वाले सीएम हाउस घेराव, अधिकार रैली एवं पदयात्रा में भाग लेने रणनीति बनाई गई! गरियाबंद ब्लॉक के समस्त संकुल प्रभारियों को संकुलवार जिम्मेदारी सौपी गई है!जिसमें गरियाबंद संकुल से नर्मदा सिन्हा नहरगाँव विष्णु सिन्हा,नागाबुड़ा नरोत्तम निषाद मालगांव,मुकेश चंद्राकर,बारुका रेखराम,हरदी खिलावन साहु,कोचवाय श्रीमति दीप्ति यादव,सड़क परसुली एवं मैनपुर से चन्द्रहास साहु,मदनपुर अरूण कुमार ध्रुव,पीपरछेड़ी गजेंद्र देववंशी,लोहरी डागेश्वर सिन्हा लिटीपार एवं डुमरबाहरा सन्त कुमार भैसवाड़े,धवलपुर हेमसिंग प्राधन,घटोंद गिरधारी पटेल,नवागढ़ वीरेंद्र कुमार पाण्डे मरदाकला श्रवण कुमार ठाकुर, रावनडिग्गी कमलेश नाग, दर्रीपारा अखिलेश कुमार माहार,आमदी नरेश कुमार नेताम,मरौदा जितेंद्र कुमार ठाकुर,छिंदौल नरोत्तम पटेल सढोली अर्जुन ध्रुव,आमदी एवं जोबा योगेश ध्रुव,गुजरा भूपेंद्र राठौर,आदि शामिल हैं!उक्त बैठक में प्रमुखरूप से जिला कोर कमेटी के सदस्य,गिरधारी पटेल, छबीश्याम साहू,राजेंद्र ठाकुर,लोकेश्वर सोनवानी,अमित कुमार बारसागडे,अरुण ध्रुव, अखिलेश कुमार महार,ओमकार दीवान,एवं टेकराम साहू शामिल रहे!

✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed