वेतन विसंगति दूर करने मैनपुर के सहायक शिक्षक हुए एकजुट । 5 सितम्बर के अधिकार रैली-पदयात्रा रायपुर में होंगे शामिल (संवाददाता – कृष्ण कुमार त्रिपाठी)

0
Spread the love

वेतन विसंगति दूर करने मैनपुर के सहायक शिक्षक हुए एकजुट । 5 सितम्बर के अधिकार रैली-पदयात्रा रायपुर में होंगे शामिल
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी
7803017382

अमलीपदर/मैनपुर:-

छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संगठन ने राजधानी रायपुर में वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर आगामी 5 सितम्बर को रायपुर में एक दिवसीय रैली एवं पदयात्रा आंदोलन आयोजित किया है!ज्ञात हो कि उक्त आंदोलन में भाग लेने मैनपुर ब्लॉक के सहायक शिक्षक संवर्ग जोर-तोर से तैयारी में जुटे हुए हैं!इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई-मैनपुर के ब्लॉक संचालक श्री उमेश श्रीवास एवं वरिष्ठ पदाधिकारी श्री लोकेन्द्र अवस्थी ने बताया कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के पूर्व वादा किया था कि सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति को शीघ्र दूर किया जावेगा!इस बात को जनघोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था,किन्तु सत्ता में ढाई साल बीत जाने के बाद भी आज पर्यन्त वेतन विसंगति दूर नही किया जा सका है!सिर्फ और सिर्फ झूठे आश्वासन ही दिए जा रहे हैं! वेतन विसंगति से सहायक शिक्षक संवर्ग को प्रतिमाह 10 से 15 हजार तक नुकसान हो रह है!इतना ही नही गत 12 मार्च के आंदोलन में भी स्कूल शिक्षामंत्री श्री प्रेमसाय सिह टेकाम जी ने फेडरेशन के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता में बुलाकर जल्द ही वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था!पर कोई परिणाम नही निकला!जिससे आक्रोशित होकर पुनःआगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर रायपुर राजधानी में प्रदेश के 109000 हजार सहायक शिक्षक संवर्ग आंदोलन में अपनी ताकत दिखायेगें!जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष श्री अशोक तिवारी के निर्देश पर मैनपुर ब्लॉक के प्रत्येक संकुल केद्रों में संकुल पदाधिकारियों का पुनर्गठन किया जा रहा है,तथा सहायक शिक्षक संवर्ग आंदोलन में बढचढकर भाग लेने संकल्प ले रहे हैं कि जब तक सरकार वेतन विसंगति दूर नही करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा!ब्लॉक संचालक उमेश श्रीवास ने सरकार से मांग किया है कि 5 सितम्बर(शिक्षक)दिवस को ऐतिहासिक बनाते हुए वेतन विसंगति दूर करने का घोषणा के साथ आदेश जारी कर हम समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग को सम्मान प्रदान करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed